News Room Post

Subramanian Swamy Again Raised Questions On Rahul Gandhi’s Citizenship : सुब्रमण्यम स्वामी ने फिर उठाया राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल, कार्रवाई की मांग

Subramanian Swamy Again Raised Questions On Rahul Gandhi's Citizenship : सुब्रमण्यम स्वामी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर राहुल गांधी के नाम से ब्रिटिश नागरिक के रूप में ब्रिटिश सरकार के पास दाखिल किए गए वार्षिक रिटर्न की फोटो शेयर की है। स्वामी ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से सवाल करते हुए पूछा, आखिर राहुल गांधी पर सरकार कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है?

नई दिल्ली। बीजेपी नेता व पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर सवाल उठाया है। सुब्रमण्यम स्वामी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर राहुल गांधी के नाम से ब्रिटिश नागरिक के रूप में ब्रिटिश सरकार के पास दाखिल किए गए वार्षिक रिटर्न की फोटो शेयर की है। स्वामी ने दावा किया कि राहुल गांधी एक ब्रिटिश नागरिक हैं, जिन्होंने 2003 में ब्रिटिश नागरिकता हासिल की थी और लंदन में बैक ऑप्स नामक एक कंपनी शुरू की थी। इस वजह से उनकी भारतीय नागरिक अवैध है। बीजेपी नेता ने इस मामले में पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से सवाल करते हुए पूछा, आखिर राहुल गांधी पर सरकार कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है?

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर सवाल उठाए हैं। सुब्रमण्यम स्वामी ने नवंबर 2015 में सबसे पहले इस मुद्दे को उठाया था। तब उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को इस संबंध में पत्र लिखकर राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। स्वामी ने दावा किया था कि राहुल के पास ब्रिटिश नागरिकता है, ऐसे में उनकी भारतीय नागरिकता अवैध है जिसके चलते उनकी संसद की सदस्यता को रद्द कर दिया जाना चाहिए।

इस मामले को स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट में भी उठाया था। सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी दायर कर स्वामी ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की थी, हालांकि शीर्ष अदालत ने स्वामी की अर्जी खारिज कर दी थी। इसके बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने साल 2017 में एक बार फिर इस मुद्दे को सोशल मीडिया के जरिए उठाया था। स्वामी ने इस संबंध में तत्कालीन गृहमंत्री राजनाथ सिंह को चिट्ठी लिखते हुए राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। जनवरी, 2016 में बीजेपी सांसद महेश गिरी ने भी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर राहुल गांधी की नागरिकता पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की थी।

Exit mobile version