News Room Post

Delhi: सुकेश चंद्रशेखर ने खोले जेल के अंदर के राज, बताया कितने ऐशो-आराम की जिंदगी जी रहे हैं सिसोदिया

नई दिल्ली। कथित शराब घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को लेकर आम आदमी पार्टी ने कहा कि उनकी जान को खतरा है। बीजेपी ने उन्हें जानबूझकर खूंखार अपराधियों के बीच में रखा है। ऐसे में उन पर कभी प्रहार किया जा सकता है। बता दें कि बीते दिनों राज्यसभा सदस्य व आप नेता संजय सिंह ने खुद पूरे मामले में प्रेसवार्ता की थी और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था। वहीं अब मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर का बयान सामने आया है। चंद्रशेखर ने आप द्वारा लगाए गए जा रहे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। आइए , आगे आपको बताते हैं कि सुकेश ने क्या कुछ कहा है।

सुकेश ने कहा कि मनीष सिसोदिया की जान को कोई खतरा नहीं है, बल्कि उन्हें तो जेल में वीवीआई ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। उन्हें जेल में हर प्रकार की सुख सुविधाएं दी जा रही हैं। आप संयोजक केजरीवाल सिसोदिया मामले में झूठ फैला रहे हैं। सुकेश ने कहा कि सिसोदिया को जेल नंबर1 के वार्ड नंबर 9 में रखा गया है, जो कि एक वीवीआईपी वार्ड है। बता दें कि इस संदर्भ में सुकेश ने बाकायदा एलजी वीके सक्सेना को पत्र भी लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि जिस जेल में अभी सिसोदिया बंद हैं, पूर्व में इस जेल में सुब्रतो राय सहारा, अमर सिंह, A राजा, कलमाडी, संजय चंद्रा जैसे कैदियों को रखा जा चुका है।

एलजी को लिखे पत्र में सुकेश ने कहा कि जेल प्रशासन अब आम आदमी पार्टी की मुट्ठी में आ चुका है। जेल का एक पत्ता भी आप के इजाजत के बिना नहीं हिलता है। आप ने जेल अधिकारियों को अपने नियंत्रण में रखा हुआ है। बता दें कि बीते दिनों सुकेश के दावे की बानगी तब देखने को मिली थी, जब सत्येंद्र जैन के मसाज का वीडियो सामने आया था, लेकिन आप ने जैन के बीमार होने का हवाला देकर उनका बचाव किया था। वहीं, बीते शुक्रवार को सुकेश ने मीडिया से बातचीत के दौरान सिसोदिया के बाद केजरीवाल के गिरफ्तार होने का दावा किया था। इतना ही नहीं, सुनवाई के दौरान सिसोदिया और केजरीवाल का भी नाम सामने आया था। जिसे  लेकर अभी दिल्ली की राजनीति का पारा अपने चरम पर पहुंच चुका है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version