News Room Post

BRICS Summit 2023: ब्रिक्स का कुनबा अब और हुआ बड़ा, ईरान, सऊदी अरब सहित इन देशों को किया गया शामिल

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग पहुंचे हैं। जहां उनकी मुलाकात संगठन के सदस्यों देशों से हुई। इस दौरान उनकी मुलाकात चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी हुई। दोनों के बीच मुख्तलिफ मसलों को लेकर वार्ता हुई। दरअसल, यह वार्ता इस लिहाज से अहम हो जाती है, क्योंकि वर्तमान में दोनों देशों के बीच सीमा सहित अऩ्य मुद्दों को लेकर विवाद जारी है, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि दोनों देशों के बीच वार्ता आत्मीयतापूर्ण रही।

वहीं, खबर है कि ब्रिक्स संगठन ने अपना कुनबा बढ़ा लिया है। अब इसमें अतिरिक्त 6 देशों को भी शामिल किया गया है, जिसमें अर्जेंटीना, मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात का नाम शामिल है। बता दें कि पहले इस संगठन में पांच देश शामिल थे। जिसमें ब्राजील , रूस , इंडिया, चीन और साउथ अफ्रीका थे, लेकिन अब इसमें 6 अऩ्य देशों को शामिल किया गया है। उधर, ब्रिक्स सम्मेलन में भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका को भी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शामिल करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित करवाया है। खास बात यह है कि चीन ने भी इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई है, जिसे भारत के लिए बड़ी कूटनीतिक सफलता के रूप में रेखांकित किया जा रहा है। पीएम मोदी की ओर से भी ब्रिक्स सम्मेलन में 6 अन्य देशों को शामिल कराए जाने को लेकर बयान सामने आया है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है?

दरअसल, पीएम मोदी ने ब्रिक्स का कुनबा बढ़ने पर कहा कि, ‘भारत ने हमेशा से ब्रिक्स के विस्तार के पैरोकारी की है। इस संगठन ने हमेशा ऐसे फैसले लिए हैं, जो कि विश्व समुदाय के हितों को प्रभावित करें। उन्होंने आगे कहा कि समूह के विस्तार से दुनिया के अन्य देशों का विश्वास भारत को लेकर प्रबल होगा। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि हमने कई मुद्दों पर विस्तार से विचार विमर्श किया जिसके सकारात्मक नतीजे भी सतह पर सामने आए हैं।

Exit mobile version