News Room Post

$ Vs Rupee: विपक्ष फोड़ रहा PM मोदी पर रुपए की पतली हालत का ठीकरा, लेकिन कांग्रेस के राज में ज्यादा गिरी थी कीमत! देखिए आंकड़े

sonia and modi

नई दिल्ली। आजकल कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष ने डॉलर के मुकाबले रुपए की गिरती कीमतों पर मोदी सरकार को घेर रखा है। विपक्ष आरोप लगा रहा है कि लगातार रुपए की कीमत गिर रही है, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी कुछ नहीं कर रहे। विपक्ष के नेता साल 2014 से पहले के मोदी के एक बयान को भी सोशल मीडिया में जमकर उछाल रहे हैं। तब मोदी ने बयान में देश की इज्जत को रुपए की कीमत से जोड़ा था। मोदी की सरकार तो बीते 8 साल से है। उससे पहले तमाम विपक्ष का साथ लेकर 10 साल कांग्रेस ने केंद्र में राज किया। सवाल ये है कि क्या केंद्र में कांग्रेस यानी यूपीए के राज के दौरान रुपया नहीं गिरा था? क्या मोदी सरकार में ही रुपए की कीमत गिर रही है?

इन दोनों सवालों का जवाब टीवी चैनल ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ के एंकर सुशांत सिन्हा ने मंगलवार को अपने शो में दिया। ‘न्यूज की पाठशाला’ शो में सुशांत ने बाकायदा यूपीए और मोदी सरकार के दौर के आंकड़े दिए। इन आंकड़ों से खुलासा ये होता है कि मोदी सरकार के मुकाबले कांग्रेस की यूपीए सरकार के दौर में रुपया ज्यादा गिरा था। सुशांत ने जो आंकड़े दिए, वो हम आपको बता देते हैं। सुशांत ने अपने शो में बताया कि यूपीए-2 की सरकार 2009 से 2014 के अप्रैल महीने तक चली। इस दौरान रुपए में औसतन 31.77 फीसदी की गिरावट आई। साल 2009 में एक डॉलर की कीमत 45.91 रुपए था, लेकिन जब यूपीए ने सत्ता छोड़ी, तो रुपए की कीमत 60.50 हो चुकी थी।

इसके बाद सुशांत ने मोदी सरकार के बीते 8 साल के आंकड़े दिए। उन्होंने बताया कि साल 2014 में जब एनडीए की सरकार बनी, तो उस 5 साल में रुपए की कीमत में औसतन 15.57 फीसदी की गिरावट आई। 2014 में 1 डॉलर की कीमत 60.50 रुपए थी। जो 2019 में 69.92 हो गई। वहीं, 2019 में एनडीए यानी मोदी की दूसरी सरकार बनने के बाद रुपए की कीमत में औसत गिरावट 14.3 फीसदी रही। 2019 में रुपया 69.92 था। जबकि, मंगलवार को 1 डॉलर की कीमत 79.92 रुपए रही। इस तरह देखा जाए, तो यूपीए यानी कांग्रेस नीत सरकार के दौर में रुपया मोदी की एनडीए सरकार के दौर के मुकाबले औसतन ज्यादा गिरा था।

Exit mobile version