News Room Post

Mamata Banerjee Big No To Congress: ममता बनर्जी ने कांग्रेस को दिखाया ठेंगा!, टीएमसी विधायकों की बैठक में बोलीं- हम अकेले ही पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव जीतेंगे

Mamata Banerjee Big No To Congress: ममता बनर्जी ने टीएमसी विधायकों से कहा कि एकमत रखने वाली पार्टियों के बीच समझौता होना चाहिए। ताकि बीजेपी विरोधी वोट बंटने न पाएं। ममता बनर्जी ने कहा कि अगर ऐसा न हुआ, तो इंडी गठबंधन को राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी को रोकने में दिक्कत होगी। ममता बनर्जी ने टीएमसी विधायकों को बताया कि वो अब बूथ स्तर से लेकर राज्य स्तर तक टीएमसी में बदलाव करने जा रही हैं। इसके लिए 25 फरवरी तक ममता ने सभी से तीन-तीन नाम देने के लिए भी कहा।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में अगले साल 2026 में विधानसभा के चुनाव होने हैं। इस चुनाव के लिए इंडी गठबंधन में अभी से फूट पड़ती दिख रही है। टीएमसी सूत्रों के हवाले से ये जानकारी आई है कि ममता बनर्जी ने 2026 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन न करने का फैसला करते हुए उसे ठेंगा दिखा दिया है। ममता बनर्जी ने सोमवार को टीएमसी के विधायकों के साथ बैठक में साफ कर दिया कि कांग्रेस से कोई समझौता नहीं करेंगी। ममता ने कहा कि टीएमसी अकेले ही पश्चिम बंगाल विधानसभा का चुनाव लड़ेगी और उसे जीतेगी।

खबरों के मुताबिक पश्चिम बंगाल विधानसभा के बजट सत्र से पहले ममता बनर्जी ने टीएमसी विधायकों के साथ बंद कमरे में बैठक की। टीएमसी सूत्रों के मुताबिक ममता बनर्जी ने उम्मीद जताई कि उनकी पार्टी दो-तिहाई बहुमत से पश्चिम बंगाल विधानसभा का चुनाव जीतेगी। टीएमसी सूत्रों ने मीडिया को बताया कि ममता बनर्जी ने कहा- दिल्ली में कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी की मदद नहीं की। हरियाणा के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस की मदद नहीं की। इसलिए बीजेपी दिल्ली और हरियाणा का विधानसभा चुनाव जीत गई। ममता ने कहा कि सभी को एकजुट होना चाहिए, लेकिन पश्चिम बंगाल में कांग्रेस का कोई आधार नहीं है। हम अकेले ही पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए काफी हैं।

ममता बनर्जी ने टीएमसी विधायकों से कहा कि एकमत रखने वाली पार्टियों के बीच समझौता होना चाहिए। ताकि बीजेपी विरोधी वोट बंटने न पाएं। ममता बनर्जी ने कहा कि अगर ऐसा न हुआ, तो इंडी गठबंधन को राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी को रोकने में दिक्कत होगी। ममता बनर्जी ने टीएमसी विधायकों को बताया कि वो अब बूथ स्तर से लेकर राज्य स्तर तक टीएमसी में बदलाव करने जा रही हैं। इसके लिए 25 फरवरी तक ममता ने सभी से तीन-तीन नाम देने के लिए भी कहा। बता दें कि पश्चिम बंगाल में साल 2021 में विधानसभा के चुनाव हुए थे। उस चुनाव में बीजेपी ने बहुत कोशिश की थी कि वो जीत जाए और ममता बनर्जी की सरकार को गिरा सके, लेकिन बीजेपी को ये लक्ष्य हासिल नहीं हो सका था।

Exit mobile version