News Room Post

लॉकडाउन में सरकार के इस फैसले का विरोध करना जावेद अख्तर को पड़ा महंगा, ट्विटर पर हुए जमकर ट्रोल

Javed Akhtar

नई दिल्ली। देश भर में कोरोना महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार ने 17 मई तक लॉकडाउन लागू कर दिया है। हालांकि इस बार कई और चीजों में रियायत दी गई है। इसमें शराब की दुकानें भी शामिल हैं। दरअसल लॉकडाउन के तीसरे चरण में ग्रीन जोन में शामिल जिलों में शराब और पान का दुकानें खुलने की छूट दी है लेकिन कुछ शर्तों के साथ। हालांकि बॉलीवुड के लेखक और मशहूर गीतकार जावेद अख्तर को सरकार का यह फैसला पसंद नहीं आया और उन्होंने इसे आफत ही बता दिया।

गीतकार जावेद अख्तर ने ट्वीट कर लिखा, ‘लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें खोलने से विनाशकारी परिणाम सामने आएंगे। किसी भी मामले में सभी सर्वेक्षणों के अनुसार आजकल घरेलू हिंसा काफी हद तक बढ़ गई है। वहीं, शराब बच्चों और औरतों के लिए इन दिनों को और भी ज्यादा खतरनाक बना देगी।’

इस ट्वीट के बाद जावेद अख्तर एक बार फिर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किए गए। जावेद अख्तर के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

बता दें, ग्रीन जोन में खुलने वाली इन शराब की दुकानों पर खरीददारों को छह फीट की दूरी बनाकर रखनी होगी। दुकान पर एक समय में पांच से अधिक लोग खड़े नहीं हो सकेंगे।

Exit mobile version