News Room Post

Jharkhand: क्या झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को गिराने की कोशिश हुई थी? ईडी से आरोपी कांग्रेस विधायक बोले- विधायक नहीं साड़ी खरीद रहे थे

Jharkhand-CM-Hemant-Soren-PTI

रांची। 30 जुलाई 2022 को कोलकाता पुलिस ने एक गाड़ी पकड़ी थी। गाड़ी से 48 लाख रुपए कैश मिले थे। गाड़ी से झारखंड के तीन कांग्रेस विधायक सफर कर रहे थे। इन विधायकों के नाम इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्लस कोंगाड़ी हैं। तीनों विधायकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और कोर्ट ने जेल भेजा था। बाद में तीनों विधायकों को जमानत मिली। इस मामले में आरोप ये लग रहा था कि कांग्रेस के तीनों विधायक बीजेपी से साठगांठ कर झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को गिराना चाहते थे। अब इस मामले में शामिल कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी ने खुलासा किया है कि आखिर अपने साथ दो विधायक और 48 लाख रुपए कैश लेकर वो कोलकाता क्यों गए थे।

हेमंत सोरेन सरकार गिराने की कोशिश के आरोपी विधायक इरफान अंसारी।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को इरफान अंसारी से करीब 9 घंटे पूछताछ की। ईडी ने जानना चाहा कि आखिर इरफान, राजेश कच्छप और नमन विक्लस इतनी रकम लेकर कोलकाता क्यों गए थे? ईडी ने अंसारी से ये भी पूछा कि सरकार गिराने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त में उनकी क्या भूमिका है? सूत्रों के हवाले से हिंदी दैनिक हिंदुस्तान ने खबर दी है कि इरफान अंसारी ने सरकार गिराने की किसी भी कोशिश के आरोपों को सरासर गलत बताया है।

इसी कार से 48 लाख कैश समेत कोलकाता में गिरफ्तार किए गए थे इरफान अंसारी और 2 विधायक।

ईडी के सूत्रों के हवाले से अखबार ने खबर दी है कि इरफान अंसारी ने लंबी पूछताछ में बताया कि इतनी रकम लेकर वो साथी विधायकों के साथ कोलकाता में साड़ियां खरीदने गए थे। अंसारी ने बताया कि आदिवासी दिवस पर महिलाओं को साड़ी बांटी जानी थी। कोलकाता में सस्ते में साड़ी मिल जाती है। इस वजह से रकम लेकर वहां गए थे। उन्होंने ये भी बताया कि 16 लाख रुपए उनके और बाकी 32 लाख रुपए दोनों विधायकों के थे। बता दें कि कांग्रेस के बेरमो सीट के विधायक अनूप सिंह ने आरोप लगाया था कि इरफान और बाकी दोनों विधायकों ने सरकार का साथ छोड़ने पर 10 करोड़ रुपए और स्वास्थ्य मंत्री का पद देने का लालच दिया था। इसी आधार पर तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।

Exit mobile version