News Room Post

Sadhvi Prachi Statement About DNA Of Nehru Family : राहुल गांधी पर बरसते हुए नेहरू खानदान के डीएनए को लेकर ये क्या बोल गईं साध्वी प्राची

नई दिल्ली। साध्वी प्राची ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी की बुद्धि पर मुझे अफसोस होता है। उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी और बीजपी से विरोध हो सकता है लेकिन वह हिंदुस्तान के विरोध में खड़े हो गए। इनका डीएनए खराब है, इस नेहरू खानदान के डीएनए की जांच होनी चाहिए। आखिर ये हिंदुस्तान में करना क्या चाहते हैं। वहीं साध्वी प्राची ने इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के भड़काऊ भाषण को लेकर भी निशाना साधते हुए कहा कि हिंदुस्तान में गृह युद्ध की साजिश रची जा रही है।

प्राची ने कहा कि तौकीर रजा की भाषा हिंदुस्तान की भाषा नहीं है। हिंदू संगठनों के खिलाफ इस तरह की आपत्तिजनक बयानबाजी अशोभनीय है। यूपी और केंद्र की सरकार से मेरा आग्रह है कि तौकीर रजा को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। साध्वी ने कहा कि तौकीर रजा भूल रहे हैं कि यह 2010 का उत्तर प्रदेश नहीं है यहां योगी जी बैठे हैं। तौकीर अपने भाईजान से पूछ कर आ जाएं वो भी देश को तोड़ने की बात करते थे, हिंदुस्तान के भविष्य को लेकर मैं बहुत चिंतित हूं।

जनसंख्या कानून लागू करने की वकालत करते हुए प्राची ने कहा कि जहां-जहां इनकी संख्या बढ़ती है, वहां-वहां हिंदुओं पर हमले होते हैं, उनको दबाया जाता है और बांग्लादेश की घटनाओं की ये लोग धमकी दे रहे हैं आखिर हिंदुस्तान में होने क्या जा रहा है? गौरतलब है कि रजा ने हाल ही में सरकार को धमकी देते हुए कहा कि हुकूमत हमारी खामोशी को हमारी बुज़दिली समझ रही है, हमने हमारे लोगों को रोक कर रखा है। अगर हमारे नौजवान अगर उलमा के कंट्रोल से बाहर चले गए तो यह मुल्क के लिए बेहद घातक हो सकता है। हममें से एक प्रतिशत लोग भी बाहर आ गए तो जवाब देना मुश्किल हो जाएगा।

Exit mobile version