नई दिल्ली। साध्वी प्राची ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के अमेरिका में दिए गए बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी की बुद्धि पर मुझे अफसोस होता है। उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी और बीजपी से विरोध हो सकता है लेकिन वह हिंदुस्तान के विरोध में खड़े हो गए। इनका डीएनए खराब है, इस नेहरू खानदान के डीएनए की जांच होनी चाहिए। आखिर ये हिंदुस्तान में करना क्या चाहते हैं। वहीं साध्वी प्राची ने इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के भड़काऊ भाषण को लेकर भी निशाना साधते हुए कहा कि हिंदुस्तान में गृह युद्ध की साजिश रची जा रही है।
Shahjahanpur, UP: Sadhvi Prachi on Congress leader and Leader of Opposition in Lok Sabha Rahul Gandhi, says, “I am sorry for his mindset. He may oppose Modi and the BJP, but he has stood against India. His DNA is flawed, the Nehru family’s DNA should be examined…” pic.twitter.com/UfEFq6LgBc
— IANS (@ians_india) September 12, 2024
प्राची ने कहा कि तौकीर रजा की भाषा हिंदुस्तान की भाषा नहीं है। हिंदू संगठनों के खिलाफ इस तरह की आपत्तिजनक बयानबाजी अशोभनीय है। यूपी और केंद्र की सरकार से मेरा आग्रह है कि तौकीर रजा को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। साध्वी ने कहा कि तौकीर रजा भूल रहे हैं कि यह 2010 का उत्तर प्रदेश नहीं है यहां योगी जी बैठे हैं। तौकीर अपने भाईजान से पूछ कर आ जाएं वो भी देश को तोड़ने की बात करते थे, हिंदुस्तान के भविष्य को लेकर मैं बहुत चिंतित हूं।
Shahjahanpur, Uttar Pradesh: Sadhvi Prachi reacts to the Maulana Tauqeer Raza, Chief of the Ittehad-e-Millat Council (IMC) statement, says, “Tauqeer Raza is not speaking Hindustani language, it is inappropriate to make such comments on Hindu organizations” pic.twitter.com/qyPtw90KKe
— IANS (@ians_india) September 12, 2024
जनसंख्या कानून लागू करने की वकालत करते हुए प्राची ने कहा कि जहां-जहां इनकी संख्या बढ़ती है, वहां-वहां हिंदुओं पर हमले होते हैं, उनको दबाया जाता है और बांग्लादेश की घटनाओं की ये लोग धमकी दे रहे हैं आखिर हिंदुस्तान में होने क्या जा रहा है? गौरतलब है कि रजा ने हाल ही में सरकार को धमकी देते हुए कहा कि हुकूमत हमारी खामोशी को हमारी बुज़दिली समझ रही है, हमने हमारे लोगों को रोक कर रखा है। अगर हमारे नौजवान अगर उलमा के कंट्रोल से बाहर चले गए तो यह मुल्क के लिए बेहद घातक हो सकता है। हममें से एक प्रतिशत लोग भी बाहर आ गए तो जवाब देना मुश्किल हो जाएगा।