News Room Post

Gujarat News: ऑटो रिक्शा चालक के घर खाना खाने पहुंचे अरविंद केजरीवाल तो भड़के लोग, ट्विटर पर लगा दी क्लास

cm kejriwal

नई दिल्ली। जैसे-जैसे चुनाव के दिन करीब आते हैं तो राजनीतिक दलों में चीजें जो हमें देखने को मिलती है वो है उनका लोगों के प्रति प्यार। भले ही चुनाव खत्म हो जाने के बाद ये दल नजर न आए लेकिन चुनाव से पहले इनकी जगह-जगह रैलियां होती है। जनता को लुभाने के लिए तरह-तरह के दावे और वादे किए जाते हैं। अब जब गुजरात में कुछ समय बाद विधानसभा चुनाव होने हैं तो राजनीतिक दलों ने अपनी सियासी खेल को खेलना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

आप के अभियान के तहत अरविंद केजरीवाल आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए मत जुटाने में लगे हुए हैं। केजरीवाल दो दिवसीय गुजरात दौरे पर आए। यहां अहमदाबाद में सोमवार को केजरीवाल ने दोपहर के समय ऑटो-रिक्शा चालकों की एक सभा को संबोधित किया। संबोधन के बाद शहर के घाटलोदिया इलाके के रहने वाले विक्रम दंतानी नाम के एक ऑटो रिक्शा चालक ने सीएम केजरीवाल से अनुरोध किया कि वो रात का खाना उसके घर जाकर खाएं। ऐसे में सीएम केजरीवाल ने तुरंत ही रिक्शा चालक विक्रम दंतानी के आमंत्रण को स्वीकार कर लिया और रात का खाना जमीन पर बैठकर उस चालक के परिवार के साथ खाया।


सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इस दौरान की तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वो परिवार के साथ जमीन पर बैठे हुए नजर आ रही है। हालांकि अपने इस ट्वीट को लेकर अब केजरीवाल ट्विटर पर लोगों के निशाने पर आ गए हैं। ट्विटर पर यूजर केजरीवाल की जमकर क्लास लगा रहे हैं। आइए दिखाते हैं आपको भड़के लोगों के कुछ रिएक्शन…

Exit mobile version