News Room Post

BJP Angry Over Rahul Gandhi’s Agniveer Statement : राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना से भर्ती हुए सैनिकों को बताया मजदूर तो भड़की बीजेपी, कहा-इतना मत गिरो

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी अक्सर कुछ न कुछ ऐसा बोल देते हैं कि बीजेपी उनपर हमलावर हो जाती है। ताजा घटनाक्रम में राहुल ने हरियाणा के चरखी दादरी में एक रैली के दौरान अग्निवीर योजना का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने हिंदुस्तान की सेना के जवानों को मजदूर में बदल दिया है। अब दो तरीके के शहीद होंगे। इस पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी सैनिकों और उनकी शहादत का कर रहे हैं। इतना मत गिरो, आप जो कर रहे हैं वह पाप है। देश की जनता आपको इस पाप के लिए कभी भी माफ नहीं करेगी।

राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा कि दो तरह के शहीदों में सामान्य जवान या अफसर, जिसके परिवार को पेंशन मिलेगी और शहीद का दर्जा मिलेगा, सारी सुविधाएं मिलेंगी। वहीं, दूसरा गरीब घर का बेटा, जिसको अग्निवीर नाम दिया है। इस अग्निवीर को न तो शहीद का दर्जा मिलेगा, न पेंशन मिलेगी और न ही कोई सुविधाएं मिलेंगी। सेना अग्निवीर योजना नहीं चाहती है। राहुल बोले, इंडी गठबंधन की सरकार आएगी तो हम अग्निवीर योजना को उठाकर कूड़े में फेक देंगे।

वहीं राहुल के इस बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि मैं राहुल गांधी को याद दिलाना चाहता हूं जब आप अपने पिता राजीव गांधी फाउंडेशन के नाम से चीन से पैसा खा रहे थे तब हमारे यही जवान बॉर्डर पर चीनी सैनिकों से लड़ाई में अपना बलिदान दे रहे थे। कांग्रेस और गांधी परिवार ने हमेशा सेना को बेचा है, सैनिकों के ताबूतों से पैसा खाते रहे हो, बोफोर्स की तोपों से पैसा खाते रहे हो और आज सैनिकों को मजदूर बोल रहे हो, उनकी शहादत को गाली दे रहे हो। सिरसा बोले, मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं और राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि इतना मत गिरो, आप जो कर रहे हैं वह पाप है।

Exit mobile version