News Room Post

Ashok Gehlot: ‘कांग्रेस में कोरोना घुस आया है’, अशोक गहलोत आखिर किसपर साध रहे निशाना? देखिए Video

ASHOK GEHLOT

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस में कोरोना जैसा वायरस कौन है? ये सवाल सीएम अशोक गहलोत के एक बयान से उठ रहा है। एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अशोक गहलोत बजट पूर्व संवाद करते दिख रहे हैं। वीडियो में अशोक गहलोत कहते हुए सुनाई देते हैं कि पहले कोरोना आ गया। फिर एक बड़ा कोरोना और आ गया हमारी पार्टी के अंदर। गहलोत की इस बात पर बैठक में बैठे लोग ठठाकर हंस देते हैं। गहलोत का यही बयान अब चर्चा में है। माना जा रहा है कि गहलोत ने ऐसा बयान देकर अपने धुर विरोधी सचिन पायलट पर निशाना साधा है। सुनिए अशोक गहलोत का बयान।

दरअसल, सचिन पायलट ने राजस्थान के झुंझनू में गहलोत का नाम लिए बगैर उनकी ‘जादूगरी’ पर सवाल उठाया था। सचिन पायलट ने पेपर लीक मामले में कहा था कि ये कैसी जादूगरी है कि किसी नेता या अफसर का हाथ न होने की बात कही जा रही है। फिर भी तिजोरी से पेपर लीक होकर बच्चों के हाथ में पहुंच गया। जादूगरी की बात इसलिए, क्योंकि अशोक गहलोत को राजस्थान की सियासत और कांग्रेस पार्टी में जादूगर के नाम से जाना जाता है। गहलोत को जादूगर की उपमा इसलिए दी जाती है, क्योंकि उन्होंने कांग्रेस की सरकार को कई बार दिक्कत से निकाला है।

अब गहलोत ने अपने बयान में ये तो नहीं बताया कि कांग्रेस में कौन कोरोना वायरस के तौर पर आ गया, लेकिन माना यही जा रहा है कि उन्होंने पायलट के बारे में ये बात कही है। अशोक गहलोत इससे पहले भी सचिन पायलट को गद्दार तक कह चुके हैं। इससे पहले उन्होंने पायलट को नाकारा भी कहा था। गहलोत ने साफ तौर पर ये भी कहा था कि किसी सूरत में पायलट को राजस्थान के सीएम की कुर्सी नहीं दी जानी चाहिए। गहलोत के इस ताजा बयान से राजस्थान में उनके और सचिन पायलट के बीच जारी जंग और तेज हो सकती है।

Exit mobile version