News Room Post

VHP On Radical Islam: ‘मजहबी कट्टरपंथ के खिलाफ गांवों तक…’, राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का बड़ा बयान

champat rai shree ram janmabhoomi teerth kshetra

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय

अयोध्या। विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के नेता और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मजहबी कट्टरता पर बड़ा बयान दिया है। चंपत राय ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी और वीएचपी एक ही परिवार के लोग हैं। हमारे विचार एक जैसे हैं। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व सिर्फ धर्म नहीं है। सबका मूल यही है। चंपत राय ने आगे कहा कि जहां भी मजहबी कट्टरता होगी, उसके खिलाफ हम हर गली, मोहल्ले और गांव में हिंदुओं को एक करेंगे। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर लग रहे आरोपों के बारे में चंपत राय ने कहा कि वो इन बातों में नहीं पड़ते। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि किसी को भगवान ने शक्तियां दी हों।

चंपत राय ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बारे में कहा कि आप जितनी ऊंचाई पर खड़े होंगे, उतनी दूर तक दिखता है। ये संभव है कि वो किसी के मन की भावना को भांप लेते हों। वीएचपी नेता ने चमत्कार के सवाल पर कहा कि ये हमारा विषय नहीं है। जन्म के साथ कुछ लोगों को ईश्वरीय ताकत मिलती है। उनकी आलोचना करने वाले और मानने वाले अपने रुख पर कायम रहने के लिए स्वतंत्र हैं। राम मंदिर के कोष पर उठ रहे सवालों के बारे में चंपत राय का कहना था कि जो ऐसा कर रहे हैं, वे कोर्ट, पुलिस और इनकम टैक्स विभाग के दरवाजे पर दस्तक दे सकते हैं।

दरअसल, राम मंदिर के नाम पर जुटाई गई राशि के दुरुपयोग के आरोप काफी समय से लग रहे हैं। इस पर चंपत राय ने अब अपनी बात साफ तौर पर कही है। चंपत राय के खिलाफ भी कई लोगों ने राम मंदिर के कोष में दुरुपयोग के आरोप लगाए थे। चंपत राय ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि आप भी युवा हैं, तो पैदल यात्रा कीजिए। अगर कोई पैदल चल रहा है, तो इसमें हमें या किसी और को क्या आपत्ति हो सकती है।

Exit mobile version