News Room Post

Wrestlers Protest: पहलवानों को मिला गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा का साथ, समर्थन में उतरे ही बोले- ‘न्याय के लिए…’

Wrestlers Protest NEERAJ CHOPRA

नई दिल्ली। भारत के वो पहलवान जिन्होंने देश के लिए कई मेडल हासिल किए थे आज वो जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के लिए बैठे हैं। इन पहलवानों द्वारा रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और कोच पर यौन शोषण समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इसी साल जनवरी में कड़ाके की ठंड में ये पहलवान पहली बार जंतर-मंतर पर दिखाई दिए थे। उस वक्त मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन होने और सरकार द्वारा जांच का आश्वासन मिलने के बाद ये सभी घर लौट गए थे लेकिन अब एक बार फिर ये पहलवान धरने पर बैठ गए हैं। पहलवानों द्वारा आरोप लगाया गया है कि उन्हें जांच का झूठा आश्वासन दिया गया। आरोप लगाने वाले पीड़ितो को धमका कर और उन्हें लालच देकर चुप रहने के लिए कहा जा रहा है।

अब दूसरी बार पहलवानों के प्रदर्शन में बैठने के बाद उन्हें लगातार राजनीतिक दलों और लोगों का समर्थन मिल रहा है। पहले ही हरियाणा और पश्चिमी यूपी की भी कई खाप पंचायतें जंतर-मंतर पर पहुंचकर बृजभूषण सिंह के खिलाफ एफआईआर और गिरफ्तारी की मांग कर चुकी है। वहीं, अब भारत के गोल्डन बॉय कहे जाने वाले नीरज चोपड़ा की भी इस विवाद में एंट्री हो गई है। नीरज चोपड़ा ने ट्वीट कर पहलवानों को अपना समर्थन दिया है। तो चलिए आपको बताते हैं क्या लिखा है नीरज चोपड़ा ने अपने ट्वीट में…

क्या लिखा है नीरज चोपड़ा ने अपने ट्वीट में…

नीरज चोपड़ा ने ट्विटर पर जो ट्वीट किया है उसमें लिखा है, ‘WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जो प्रदर्शन हो रहा है उसमें जल्द से जल्द न्याय हो, हमारे एथलीट जिन्होंने देश के नाम कड़ी मेहनत की है उन्हें इस तरह से सड़क पर बैठकर न्याय मांगते देखना दुख देता है’। आगे अपने ट्वीट में नीरज चोपड़ा ने लिखा कि राष्ट्र के रूप में हम सभी हर इंसान की अखंडता और सम्मान की रक्षा के लिए जिम्मेदारी रखते हैं। जो चीजें देखने को मिल रही है वो नहीं होनी चाहिए थी।

नीरज चोपड़ा ने कहा कि मामले को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से सॉल्व करने की जरूरत है। इस बात को सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि संबंधित अधिकारियों तुरंत कार्रवाई कर निष्पक्ष न्याय हो। खैर अब देखना होगा कि क्या गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा का साथ मिलने के बाद पहलवानों को न्याय मिल पाता है या नहीं…

Exit mobile version