News Room Post

CM योगी पहुंचे मुंबई तो घबरा उठी उद्धव सेना, ठाकरे और राऊत देने लगे धमकी

Yogi Uddhav Raj Thackarey Sanjay raut nirupam

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का मुंबई में फिल्मी हस्तियों से मुलाकात का दौर जारी है। जहां मंगलवार को उन्होंने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से मुलाकात की थी तो वहीं बुधवार को वह बॉलीवुड के निर्देशक और निर्माताओं से भी चर्चा करेंगे। सीएम योगी की इस यात्रा को लेकर अब राजनीतिक पारा भी चढ़ गया है। बता दें कि सीएम योगी के मुंबई दौरे पर सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) समेत कई बड़े नामों ने इस मामले पर अपनी सख्त प्रतिक्रिया जाहिर की है। दरअसल योगी फिल्म सिटी को लेकर कई निवेशकों से भी बात करने वाले हैं। इसको लेकर राज ठाकरे (Raj Thackeray) की पार्टी महाराष्ट्र नव निर्माण सेना ने भी सीएम योगी पर निशाना साधा है। पार्टी ने मुंबई में पोस्टर लगावाए हैं जिसपर लिखा गया है ‘कहां राजा भोज कहां गंगू तेली। कहां महाराष्ट्र का वैभव और कहां यूपी की दरिद्रता। सिनेमा के जनक दादा साहब फाल्के हैं, जिन्होंने इसकी शुरुआत की है।’

मनसे के पोस्टर में क्या है?

इस पोस्टर के अनुसार, ‘बॉलीवुड को मुंबई से यूपी ले जाने के लिए लोग मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। असफल राज्य की विफलता को छिपाने के लिए मुंबई का उद्योग ले जाने आया है ठग। वहीं राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने योगी के मुंबई दौरे को लेकर कहा है कि मुख्यमंत्री योगी यूपी में बॉलीवुड जैसी फिल्म सिटी बनाना चाहते हैं अच्छी बात है, लेकिन इसके लिए यह मान लेना कि 100 साल से मुंबई को मिला बॉलीवुड का दर्जा समाप्त हो जाएगा और यहां काम कर रहे लोग दूसरे राज्यों में चले जाएंगे। तो कोई भी बॉलीवुड के दर्जे को खत्म नहीं कर सकता है।

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा 

यही नहीं कांग्रेस नेता संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) ने इसपर कहा कि ‘बॉलीवुड को कोई कहीं नहीं ले जा सकता है।’ निरुपम ने कहा ‘इस दुनिया को सिनेमा के दीवानों ने बड़ी मेहनत से बसाया है, यह प्रक्रिया 100 सालों से जारी है।’ उन्होंने कहा, ‘नेता लोग इसे शिफ्ट करने के धोखे में न रहें।’

अशोक चव्हाण ने कहा

इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण ने भी भारतीय जनता पार्टी पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश सरकार के नाम पर बॉलीवुड ले जाने की कहानी तैयार कर रही है। बीजेपी के राज में जो हुआ, वह दोबारा नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी के आने के बाद महाराष्ट्र में कई उद्योगों और कार्यलयों को गुजरात भेज दिया गया था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा था

वहीं इस पूरे मामले में पर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कल कहा था कि कम्पटीशन होना अच्छी बात है, लेकिन इस तरह चिल्लाकर, धमकाकर कोई उद्योग ले जाना चाहेगा तो मैं वो होने नहीं दूंगा। आज भी कुछ लोग आपसे मिलने आएंगे और कहेंगे कि हमारे यहां आओ। इसके अलावा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सीएम योगी आदित्ययाथ का नाम लिए बिना चैलेंज देते हुए कहा था, ‘दम हैं तो यहां के उद्योग को बाहर लेकर जाएं।’

वहीं शिवसेना सांसद संजय राउत ने भी सवाल उठाते हुए कहा कि, ‘साउथ में भी फिल्म इंडस्ट्री बड़ी है, पंजाब और पश्चिम बंगाल में भी फिल्म सिटी हैं तो क्या योगी जी वहां भी जाएंगे और वहां कलाकारों से बात करेंगे या मुंबई में ही ऐसा करना चाहते हैं?

उन्होंने कहा कि, महाराष्ट्र आज भी उद्योगपतियों की पहली पसंद है। सरकार की कोशिश रहती है कि राज्य में आने वाले हर उद्योग को हर तरह की सुविधा दी जाए। प्रदेश का कोई भी उद्योग बाहर नहीं जाएगा, बल्कि अन्य राज्यों के उद्योगपति भी महाराष्ट्र में उद्योग लगाने के लिए आएंगे।

Exit mobile version