News Room Post

पीएफआई पर यूपी में 23 छापे, 25 गिरफ्तारी, पर ममता के सांसद कर रहे सपोर्ट!

नई दिल्ली। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर यूपी से लेकर दिल्ली तक घमासान छिड़ गया है। यूपी पुलिस लगातार एक्शन के मूड में है। पीएफआई से जुड़े लोगों की गिरफ्तारियां का सिलसिला जारी है। उधर पॉपुलर फ्रंट की ओर से पश्चिम बंगाल में बड़ी रैली की तैयारी है। इसमें तृणमूल कांग्रेस के सांसदों के भी शिरकत करने की खबर है।

यूपी पुलिस ने पीएफआई की जांच के सिलसिले में 23 जगहों पर छापे मारे हैं। यह सभी छापे नागरिकता कानून के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शनों के सिलसिले में मारे गए हैं। यूपी पुलिस अब तक पीएफआई के 25 सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है। यूपी के आधा दर्जन से अधिक जिलों में छापेमारी चल रही है। मेरठ, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, लखनऊ और अलीगढ़ में छापेमारी हो रही है। यूपी पुलिस और गृह विभाग की रिपोर्ट के बाद यूपी सरकार पीएफआई पर बैन के लिए गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेज चुकी है।

इस बीच पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया अपनी ताकत दिखाने के लिए पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बड़ी रैली की योजना बना रहा है। यह रैली 5 जनवरी को आयोजित होनी है। जानकारी के मुताबिक उसे अभी इस रैली की इजाजत नहीं मिली है। मगर ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के सांसदों के इस रैली में शिरकत करने की खबरें भी सामने आ रही हैं।

टीएमसी के जिन दो सांसदों के पीएफआई के कार्यक्रम में शिरकत करने की खबर आई है उनके नाम अबू ताहिर खान और इमरान हैं। बीजेपी के नेताओं ने इन दोनों ही सांसदों की गिरफ्तारी की बात कही है।

Exit mobile version