newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पीएफआई पर यूपी में 23 छापे, 25 गिरफ्तारी, पर ममता के सांसद कर रहे सपोर्ट!

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया अपनी ताकत दिखाने के लिए पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बड़ी रैली की योजना बना रहा है। यह रैली 5 जनवरी को आयोजित होनी है। जानकारी के मुताबिक उसे अभी इस रैली की इजाजत नहीं मिली है।

नई दिल्ली। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर यूपी से लेकर दिल्ली तक घमासान छिड़ गया है। यूपी पुलिस लगातार एक्शन के मूड में है। पीएफआई से जुड़े लोगों की गिरफ्तारियां का सिलसिला जारी है। उधर पॉपुलर फ्रंट की ओर से पश्चिम बंगाल में बड़ी रैली की तैयारी है। इसमें तृणमूल कांग्रेस के सांसदों के भी शिरकत करने की खबर है।

UP CM Yogi Adityanath

यूपी पुलिस ने पीएफआई की जांच के सिलसिले में 23 जगहों पर छापे मारे हैं। यह सभी छापे नागरिकता कानून के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शनों के सिलसिले में मारे गए हैं। यूपी पुलिस अब तक पीएफआई के 25 सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है। यूपी के आधा दर्जन से अधिक जिलों में छापेमारी चल रही है। मेरठ, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, लखनऊ और अलीगढ़ में छापेमारी हो रही है। यूपी पुलिस और गृह विभाग की रिपोर्ट के बाद यूपी सरकार पीएफआई पर बैन के लिए गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेज चुकी है।

Protest PFI

इस बीच पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया अपनी ताकत दिखाने के लिए पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बड़ी रैली की योजना बना रहा है। यह रैली 5 जनवरी को आयोजित होनी है। जानकारी के मुताबिक उसे अभी इस रैली की इजाजत नहीं मिली है। मगर ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के सांसदों के इस रैली में शिरकत करने की खबरें भी सामने आ रही हैं।

Mamta Banarjee Didi Ke Bolo

टीएमसी के जिन दो सांसदों के पीएफआई के कार्यक्रम में शिरकत करने की खबर आई है उनके नाम अबू ताहिर खान और इमरान हैं। बीजेपी के नेताओं ने इन दोनों ही सांसदों की गिरफ्तारी की बात कही है।