News Room Post

UP Budget Today: योगी सरकार आज पेश करेगी बजट, लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इन लोकलुभावन योजनाओं का दे सकती है तोहफा

yogi budget

लखनऊ। यूपी विधानसभा में आज बजट पेश होना है। इस बार का बजट करीब 7 लाख करोड़ का हो सकता है। इससे पिछले साल योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 6.48 लाख करोड़ का बजट पेश किया था। इस बार के बजट को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर पेश किया जा सकता है। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को कहा था कि जनता को जितने की उम्मीद है, उससे कहीं ज्यादा इस बजट से लाभ मिलेगा। ऐसे में साफ लग रहा है कि योगी सरकार इस बार लोकलुभावन बजट विधानसभा में पेश करेगी।

इस बार यूपी के बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, किसानों और युवाओं के कल्याण के अलावा महिलाओं के हित में तमाम प्रावधान होने की उम्मीद जताई जा रही है। लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए यूपी की जनता पर नए टैक्स का बोझ योगी सरकार शायद इस बजट में नहीं डालेगी। इसके अलावा बजट में कई शहरों में मेट्रो और एक्सप्रेस-वे बनाने, 40 लाख युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट देने, नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना, ऊर्जा संयंत्र बनाने पर फोकस रखे जाने की उम्मीद जताई जा रही है। किसानों के हित में बजट में खास प्रावधान किए जा सकते हैं।

योगी सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा में यूपी का बजट पेश करेंगे। बजट पेश होने के बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर विधानसभा और विधान परिषद में चर्चा होगी। यूपी का बजट सत्र 10 मार्च तक चलना है। ऐसे में सरकार की तरफ से अगले कुछ दिनों में कई अहम बिल भी पेश किए जा सकते हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी समेत विपक्ष महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को उठा रही है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के दौरान सपा के सदस्यों ने खूब हंगामा किया था। ऐसे में विधानसभा में आने वाले दिनों में भी विपक्ष की तरफ से हंगामे के आसार हैं।

Exit mobile version