News Room Post

Liquor Ban in Ayodhya: राम मंदिर के उद्घाटन से पहले योगी सरकार का बड़ा कदम, 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में नहीं बिकेगी शराब

नई दिल्ली। रामनगरी अयोध्या में इन दिनों राम मंदिर के उद्घाटनको लेकर भक्तों में खासा उत्साह है। 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने वाला है। जिसको लेकर अयोध्या में खासा उत्साह बना हुआ है। इस बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार को बड़ा कदम उठाया है। दरअसल राम मंदिर के उद्घाटन से पहले यूपी सरकार ने अयोध्या के 84 परिक्रमा क्षेत्र में शराब बैन कर दिया है। यानी की अब राम मंदिर के आसपास के क्षेत्र में ना तो शराब की बिक्री होगी और ना ही कोई खरीद पाएगा। इसके अलावा आसपास के क्षेत्र की दुकानों को शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसकी जानकारी खुद यूपी आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए दी।

84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में नहीं बिकेगी शराब- नितिन अग्रवाल

आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया, ये निर्णय लोगों का था अयोध्या में 84 कोस के परिक्रमा मार्ग में शराब को प्रतिबंधित करेंगे। उस क्षेत्र में जितनी भी दुकानें आवंटित थी हमने उन सभी दुकानों को शिफ्ट और हटाया है। बताया जा रहा है कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय और आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल  के बीच मीटिंग हुई। जिसके बाद 84 परिक्रमा क्षेत्र में शराब बैन करने का फैसला लिया गया। 

इससे पहले बुधवार को चंपत राय ने मीडिया के सामने राम मंदिर का नक्शा सबके सामने रखा। उन्होंने बताया कि राम मंदिर के भूतल का काम पूरा हो चुका है और फर्स्ट फ्लोर का काम चल रहा है। इसके अलावा मंदिर में कहां-क्या होगा इसकी भी जानकारी दी।

रामनगरी में 22 जनवरी 2024 को होगी प्राण प्रतिष्ठा

बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसको भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए केंद्र और राज्य पूरी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। रामनगरी की दीवारों को सजाया गया है। बता दें कि 30 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का लोकापर्ण करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी के रामनगरी आने से पहले कल योगी सरकार ने अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम अयोध्या धाम कर दिया। इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई।

Exit mobile version