News Room Post

अमेरिका में हुए 20 लाख से अधिक टेस्ट : राष्ट्रपति ट्रंप

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण की जांच के लिए अब तक 20 लाख (2 मिलियन) से अधिक टेस्ट कराए जा चुके हैं। सीएनएन ने व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रेस ब्रिफिंग के हवाले से कहा, “मैं आज यह बता रहा हूं कि यूनाइटेड स्टेट में हमने अब तक अत्यधिक जटिल और बेहद सटीक 20 लाख (2 मिलियन) टेस्ट कराए हैं।”


इससे पहले ट्रंप ने कहा, “अन्य देश देख रहे हैं कि हम क्या कर रहे हैं। हमारे टेस्टिंग ऑपरेशन बहुत अधिक आगे चल रहे हैं। यह काफी जटिल और किसी भी दूसरे स्थान की तुलना में सर्वोत्तम हैं।” हालांकि, देश में वापस कामकाज शुरू होने के मद्देनजर राष्ट्रपति ट्रंप ने स्वीकार कर कहा कि सभी अमेरिकियों के लिए बड़े पैमाने पर कोरोनावायरस की टेस्टिंग नहीं होगी। उन्होंने दावा कर कहा कि इसकी आवश्यकता नहीं है।


राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “हम चाहते हैं कि यह हो और हम देखेंगे कि क्या हम ऐसा करने में सक्षम हैं। क्या आपको इसकी जरूरत है? नहीं, यह करना सही कदम है। हम 32.5 करोड़ (325 मिलियन) लोगों के बारे में बात कर रहे हैं और आप कल्पना कर सकते हैं, यह होने वाला नहीं है और यह किसी अन्य (देश) के साथ भी नहीं होगा। दूसरे देश ऐसा सीमित रूप में कर सकते हैं और हम शायद इस पैक के लीडर होंगे।” राष्ट्रपति ट्रंप ने देश के ‘कुछ क्षेत्रो’ में ‘व्यापक टेस्टिंग’ को लेकर भी सुझाव दिया है।

Exit mobile version