News Room Post

गलत सूचना देने पर भुगतने होंगे परिणाम, चीन को लेकर ट्रंप ने किया इशारा

वाशिंगटन। जब से कोरोनावायरस दुनिया में फैला है तबसे चीन सवालों के घेरे में खड़ा है। दुनिया चीन पर जानकारियां छिपाने का आरोप लगा रही है। चीन की मंशा को लेकर भी कई खुलासे हो रहे हैं। कोरोना वायरस के फैलाव को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन पर  भी चीन का पक्ष लेने के आरोप लग रहे हैं। आरोप लगाने वालों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बड़ा नाम हैं।

Donald Trump

हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इशारा किया कि कोरोना वायरस को लेकर डब्ल्यूएचओ और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को कथित रूप से गलत जानकारी देने के कारण चीन को दुष्परिणाम भुगतने होंगे। यह संक्रमण चीन के वुहान शहर से फैलना शुरू हुआ था और इसने अब तक दुनिया में 1,19,666 लोगों की जान ले ली है और करीब 20 लाख लोग इससे संक्रमित हैं। अमेरिका में कोविड-19 की वजह से लाखों जानें खतरे में हैं।

वाशिंगटन स्थित व्हाइट हाउस में सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में एक पत्रकार ने ट्रंप से बार-बार सवाल किया कि इसके लिए चीन कोई दुष्परिणाम क्यों नहीं भुगत रहा? इसके जवाब में ट्रम्प ने कहा, ‘‘आपको कैसे पता, इसके कोई दुष्परिणाम नहीं हैं?’’ इस बारे में बार-बार सवाल किए जाने पर ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं आपको नहीं बताऊंगा। चीन को पता चल जाएगा। मैं आपको क्यों बताऊंगा?’’

बता दें अमेरिका में मंगलवार को कोविड-19 संक्रमित 1334 लोगों की मौत हो गई थी। पूरे देश में कुल 5.8 लाख लोग इस वायरस के चलते बीमार हैं।

Exit mobile version