News Room Post

Rahul Gandhi On PM Modi: ‘भारत में अब कोई पीएम मोदी से नहीं डरता’, अमेरिका में राहुल गांधी का दावा; आरएसएस पर भी कांग्रेस नेता का हमलावर रुख

डलास। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका के डलास में यूनिवर्सिटी के छात्रों के कार्यक्रम में कहा कि भारत में अब कोई भी पीएम नरेंद्र मोदी से नहीं डरता। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस पर भी निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस कहता है कि भारत एक विचार है। वहीं, हमारा मानना है कि भारत विचारों की बहुलता है। राहुल गांधी ने कहा कि इस विचार में सभी को शामिल होने की मंजूरी मिलनी चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा कि लोगों को बिना उनकी जाति, धर्म, भाषा, परंपरा या इतिहास की परवाह किए जगह मिलनी चाहिए।

राहुल गांधी ने कार्यक्रम में कहा कि संसद में मैंने अभयमुद्रा की बात कही। ये भारत के हर धर्म में है और निर्भय होने का प्रतीक है। राहुल गांधी ने आगे कही कि जब अभयमुद्रा की बात कह रहा था, तब बीजेपी इसे बर्दाश्त नहीं कर सकी। वहीं, दूसरी बात ये हुई कि लोगों के भीतर से बीजेपी का डर गायब हो गया। लोकसभा चुनाव नतीजों की बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कुछ ही मिनटों में हर किसी ने बीजेपी या भारत के पीएम से डरना छोड़ दिया। राहुल गांधी ने ये भी कहा कि जब वो संविधान की बात करते थे, तो लोग उसे समझते थे। राहुल ने कहा कि लोग कह रहे थे कि बीजेपी हमारी परंपरा और भाषा के अलावा राज्यों और इतिहास पर हमला कर रही है। लोगों ने ये भी समझा कि जो कोई भारत के संविधान पर हमलावर है, वो उनकी धार्मिक परंपरा पर भी हमला कर रहा है।

राहुल गांधी ने डलास के कार्यक्रम में ये भी कहा कि ये एक लड़ाई है और ये लोकसभा चुनाव में तब साफ हुई, जब लाखों लोगों ने साफ तौर पर समझा कि पीएम भारत के संविधान पर हमला कर रहे हैं। आधुनिक भारत की नींव संविधान है। लोगों ने इसे चुनाव में साफ तौर पर समझा और मैंने इसे होते हुए देखा। राहुल गांधी ने इस कार्यक्रम में बेरोजगारी, देवता की उनकी अवधारणा और अन्य विषयों पर सवालों के जवाब भी दिए।

Exit mobile version