News Room Post

Opposition Jolted: PM मोदी की नीतियों का विरोध करने वाले RBI के पूर्व गवर्नर राजन के बदले सुर, विपक्ष के आरोपों की निकाली हवा

modi and raghuram rajan

रायपुर। महज चार साल पहले की बात है, जब रिजर्व बैंक RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन केंद्रीय बैंक में मोदी सरकार के हस्तक्षेप का मुद्दा उठाकर तमाम तोहमत मढ़ रहे थे। उन्होंने केंद्रीय बैंक के कामकाज में केंद्र सरकार के रोज के हस्तक्षेप से देश की माली हालत बिगड़ने तक की बात कही थी। अब वही रघुराम राजन मोदी सरकार और रिजर्व बैंक की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। रघुराम राजन ने शनिवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक ने बहुत अच्छा काम किया है और भारत की माली हालत श्रीलंका और पाकिस्तान की तरह नहीं होने वाली। राजन के इस बयान से कांग्रेस समेत मोदी विरोधी उन सभी दलों को झटका जरूर लगेगा, जो आए दिन कह रहे हैं कि भारत की हालत श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी होगी।

रघुराम राजन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि रिजर्व बैंक ने विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने का काम किया है। भारत के पास पर्याप्त विदेशी मुद्रा है। यहां श्रीलंका और पाकिस्तान जैसे हालात नहीं बनेंगे। राजन ने कहा कि भारत पर विदेशी कर्ज भी है, लेकिन ये अन्य देशों के मुकाबले काफी कम है। उन्होंने कहा कि महंगाई का फिलहाल दबाव तो है, लेकिन ये समस्या इस वक्त पूरी दुनिया में है। सबसे ज्यादा महंगाई खाद्य पदार्थों और ईंधन में है। रिजर्व बैंक लगातार ब्याज दरें बढ़ा रहा है। राजन ने कहा कि इससे आने वाले वक्त में महंगाई जरूर कम होगी।

रघुराम राजन के इस बयान से कांग्रेस समेत उन विपक्षी दलों को जोर का झटका लग सकता है, जो पिछले काफी समय से मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों का विरोध कर रहे हैं। इन विपक्षी दलों का कहना है कि मोदी सरकार की नीतियों की वजह से एक दिन भारत की हालत भी श्रीलंका की तरह हो जाएगी। खास बात ये है कि जब रघुराम राजन ने रिजर्व बैंक के गवर्नर पद से इस्तीफा दिया था और मोदी सरकार से उनकी खटपट की खबरें आई थीं, तो कांग्रेस समेत विपक्ष ने इसे भी मुद्दा बनाकर मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला था। अब उन्हीं रघुराम राजन ने विपक्ष के आरोपों के गुब्बारे की हवा निकाल दी है।

Exit mobile version