News Room Post

Yogi Adityanath Targets Indi Alliance : पर्सनल लॉ का जिक्र कर योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर साधा निशाना, सुनिए क्या कहा

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछड़े वर्ग के आरक्षण समेत कई मामलों को लेकर कांग्रेस के मेनिफेस्टो का जिक्र करते हुए निशाना साधा। योगी बोले कांग्रेस का मेनिफेस्टो कहता है कि सरकार बनने पर पर्सनल लॉ लागू करेंगे। पर्सनल लॉ का मतलब है तालिबानी शासन जिसमें बेटियों को स्कूल जाने से रोका जाएगा, महिलाएं बाजार नहीं जा पाएंगी उनको बुर्का पहनना पड़ेगा।

योगी बोले, ये अफगानिस्तान या पाकिस्तान है क्या जो महिलाएं बुर्का पहनेंगी। योगी बोले, पर्सनल लॉ से भी ज्यादा खतरनाक ये कहते हैं अल्पसंख्यकों को उनकी रुचि के अनुरूप खान-पान की स्वतंत्रता देंगे। इसका मतलब है कि कांग्रेस गोकशी करने की छूट देगी। योगी बोले, जन्म जन्म का नाता है, गाय हमारी माता है और हम कांग्रेस के मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगे।

सीएम बोले, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की जब सरकारें थीं, तब सारा पैसा कब्रिस्तान में लगा देते थे। किसी भी गरीब की जमीन पर चार टोपी वाले पहुंच कर बाउंड्री बनवाने लगते थे और उसे कब्रिस्तान बना देते थे। आज बीजेपी सरकार के शासन में पैसा भारत की विरासत को, देवालयों को, मंदिरों को सजाने और देश के विकास में खर्च होता है।

कांग्रेस पर देश के संविधान से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए यूपी सीएम ने कहा कि पहले उसने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के संविधान का अपमान करते हुए कश्मीर में धारा 370 लगाई और उसके बाद भारत के संविधान का गला घोंटते हुए देश में आपातकाल लगा दिया।

योगी बोले, कांग्रेस देश के खिलाफ साजिश कर रही है। कांग्रेस हो, समाजवादी पार्टी हो, आरजेडी हो या आम आदमी पार्टी हो, इनका गठबंधन ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का विरोधी रहा है। जब अखिलेश यादव की सरकार यूपी में बनी तो इन्होंने सभी महापुरुषों के स्मारकों को तोड़ने की बात कही थी। अपने स्वार्थ के लिए संविधान से छेड़छाड़ करना कांग्रेस की फितरत रही है और कांग्रेस आज फिर वही करने पर उतारू है।

Exit mobile version