News Room Post

RSS Meet: प्रयागराज में आज से RSS की अहम बैठक, जनसंख्या असंतुलन से लेकर महिलाओं की भागीदारी के मसले पर बड़े फैसले संभव

rss meet prayagraj 1

प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS की दो दिन की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक आज से हो रही है। बैठक 19 अक्टूबर तक चलेगी। इस बैठक में 11 क्षेत्रों और 45 प्रांतों के संघचालक, कार्यवाह, प्रचारक और उनके सहयोगी हिस्सा ले रहे हैं। संघ प्रमुख मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले इस बैठक में सहयोगियों के साथ अहम मसलों पर चर्चा करेंगे। इस चर्चा से जो फैसले होंगे, उनपर आरएसएस अमल करेगा। गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनावों से लेकर 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आरएसएस की इस बैठक को बहुत अहम समझा जा रहा है।

आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर के मुताबिक बैठक में 377 से ज्यादा सदस्य हैं। आरएसएस की शताब्दी भी है। इसके मद्देनजर उसके काम के विस्तार की योजना की समीक्षा भी बैठक में होनी है। इसके अलावा जनसंख्या असंतुलन, मातृभाषा में शिक्षा, सामाजिक समरसता, महिलाओं की भागीदारी जैसे अहम मुद्दों पर भी बैठक में चर्चा की जानी है। बैठक की शुरुआत में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि दी। इसके बाद सभी का स्वागत करते हुए बैठक में एक-एक कर विषयों पर चर्चा की शुरुआत की गई।

बता दें कि इस साल विजयादशमी पर आरएसएस के स्थापना दिवस कार्यक्रम में मोहन भागवत ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए सख्त कानून बनाने की वकालत की थी। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली में मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुलाकात और एक मदरसे का दौरा भी किया था। आरएसएस की ओर से बताया गया था कि मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुलाकात के दौरान सामाजिक सौहार्द कायम करने के बारे में बात हुई थी। भागवत ने देश के विकास के लिए आपसी झगड़ों को खत्म करने की बात भी कई बार की है। इस पर भी बैठक में चर्चा होने वाली है।

Exit mobile version