News Room Post

मुंबई के आजाद मैदान में लगे देश विरोधी नारे, पुलिस कर रही जांच

नई दिल्ली। मुंबई पुलिस एक ऐसे वीडियो की जांच कर रही है जिसमें कथित तौर पर शरजील इमाम के समर्थन में नारे लगाए गए। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लोग, “शरजील तेरे सपने को हम मंजिल तक पहुंचाएंगे” जैसे नारे लगा रहे हैं। मुंबई पुलिस इस वीडियो कंटेंट की जांच कर रही है। वीडियो आजाद मैदान मुंबई में हुए विरोध प्रदर्शन का बताया जा रहा है। Azad Maidan Mumbai
मुंबई के आजाद मैदान में शनिवार को CAA और NRC के खिलाफ रैली आयोजित की गई थी। इसे Queer Azadi March का नाम दिया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक इसी कार्यक्रम में ये नारेबाजी की गई।


हालांकि सूत्रों की मानें तो कार्यक्रम के एक आयोजक ने इस बात की पुष्टि की है कि ये वीडियो शनिवार के ही कार्यक्रम का है। उन्होंने कहा कि कुछ अज्ञात लोगों ने ऐसे नारे लगाए और आयोजक इसका समर्थन नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि आयोजकों ने ऐसे लोगों को नारेबाजी करने से रोका भी था।

इस कार्यक्रम की अनुमति देने से पहले मुंबई पुलिस ने आयोजकों से शपथपत्र पर हस्ताक्षर करवाए थे कि इस कार्यक्रम में और किसी मुद्दे पर नारेबाजी नहीं की जाएगी। ये वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आयोजकों को पूछताछ के लिए बुलाया है। इस कार्यक्रम में LGBT कम्यूनिटी के लोग भी शामिल हुए थे। इस नारेबाजी को लेकर उन्होंने गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा कि ऐसी नारेबाजी की वजह से इस कार्यक्रम का असली मकसद खो गया।

भाजपा नेता किरिट सोमैया ने इस वीडियो को पोस्ट लिखा है कि उन्होंने इस वीडियो के खिलाफ मुंबई पुलिस को आवेदन दिया है। किरिट सोमैया ने आगे लिखा है कि मैंने मुम्बई पुलिस से अनुरोध किया कि वह जांच करे कि क्या आपत्तिजनक नारे आज़ाद मैदान मुंबई प्रदर्शन (शाहीन बाग का समर्थन करने के लिए) दिए गए थे “शेरगिल तेरे सपनेको हम मंज़िल तक पहंचाईंगे” !! ??

Exit mobile version