News Room Post

Mayawati: मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतार सकती हैं बीएसपी सुप्रीमो मायावती, जानिए इससे क्या होगा असर

लखनऊ। सियासत से जुड़ी ताजा खबर लखनऊ से है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीएसपी सुप्रीमो मायावती इस बार के लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने के बारे में सोच विचार कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक मायावती ने सभी सीटों पर बीएसपी के प्रत्याशियों को तय करने के लिए अपने नेताओं से रिपोर्ट भी मांगी है। अगर मायावती मध्यप्रदेश की सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारती हैं, तो मध्यप्रदेश में लोकसभा सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। राज्य में कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही मुख्य मुकाबले की अब तक उम्मीद जताई जा रही थी।

मायावती ने पहले ही एलान कर दिया था कि उनकी बीएसपी इस बार अपने दम पर लोकसभा चुनाव में उतरेगी। मायावती का हालांकि पंजाब में अकाली दल और तेलंगाना में बीआरएस से गठबंधन हो चुका है। इन दोनों राज्यों में बीएसपी और सहयोगी दलों के उम्मीदवार मैदान में होंगे, लेकिन यूपी जैसे बड़े राज्य में मायावती की पार्टी अकेले दम पर ही लोकसभा चुनाव लड़ेगी। इससे विपक्षी दलों को वोट में झटका लग सकता है। क्योंकि तब मैदान में बीजेपी ही अकेली पार्टी नहीं होगी। बीएसपी के उम्मीदवार यूपी में भी त्रिकोणीय मुकाबला बनाएंगे।

मध्यप्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं। बीजेपी ने इन सभी सीटों को जीतने का दावा किया है। वहीं, कांग्रेस की तरफ से उसे चुनौती मिलने वाली है। मध्यप्रदेश की 4 सीटों पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार भी मैदान में उतर सकते हैं। वहीं, बीएसपी के अपने दम पर प्रत्याशी उतारने से विपक्ष के उस इरादे को झटका लगेगा, जिसमें उसने तय किया है कि बीजेपी के खिलाफ हर सीट पर गठबंधन का एक ही उम्मीदवार होगा। विपक्षी दलों को उम्मीद थी कि ऐसा होने पर बीजेपी को हराया जा सकेगा, लेकिन मायावती के ताल ठोकने से उसका इरादा फिलहाल पूरा होता नहीं दिख रहा है।

Exit mobile version