News Room Post

Delhi: सिसोदिया को CBI ने फिर भेजा बुलावा, तो डिप्टी सीएम ने कहा—मैं सहयोग….!

नई दिल्ली। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने नई आबकारी नीति में कथित घोटाला मामले को लेकर 19 फरवरी को पूछताछ के लिए समन जारी किया था, लेकिन उन्होंने बजट में अपनी व्यस्तता का हवाला देकर सीबीआई कार्यालय पहुंचने में असमर्थता जाहिर की। जिसके बाद अब उन्हें सीबीआई की ओर नया समन नई तारीख के साथ जारी किया गया है। बता दें कि उन्हें आगामी 26 फरवरी को सीबीआई कार्यालय पूछताछ के लिए जाना होगा। अब ऐसे में जांच एजेंसी उनसे किन मसलों को लेकर पूछताछ करती है। इस पर सभी की निगाहें  टिकी रहेंगी। उधर, अब इस पूरे मसले को लेकर डिप्टी सीएम ने क्या कुछ बयान दिया है। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं सीबीआई का प्रकार से सहयोग करूंगा। उन्होंने दावा किया कि अब तक वो सहयोग ही करते हुए आए हैं और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि बीते दिनों सीबीआई ने उनके कार्यालय और घर पर भी छापेमारी की थी, लेकिन मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला था। ध्यान रहे कि गत दिनों जब सीबीआई ने सिसोदिया के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था, तो उसमें सिसोदिया का नाम शामिल नहीं था, जिसे लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना भी साधा था।

आपको बता दें कि सीबीआई ने आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर सिसोदिया के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। यहां तक की उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीबीआई ने भी उक्त मामले में सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी। बहरहाल, जांच का सिलसिला जारी है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version