News Room Post

लॉकडाउन के बीच दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, स्कूलों में 11 मई से 30 जून तक गर्मियों की छुट्टी का आदेश

school

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के दिल्ली में फैलाव को लेकर राज्य सरकार बेहद चिंतित है। जिसके चलते केजरीवाल सरकार ने स्कूलों से जुड़ा एक और अहम फैसला लिया है। केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के सभी सरकारी और सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों में 11 मई से 30 जून तक गर्मी की छुट्टियां घोषित करने का आदेश जारी किया है।

 

दिल्ली सरकार के आदेश में कहा गया है कि सभी स्कूलों को 23 मार्च से अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है और लॉकडाउन 17 मई तक जारी रहेगा।

बीते कुछ सालों की तरह इस साल भी स्कूलों में हमेशा की तरह ग्रीष्मावकाश 11 मई से 30 जून तक रहेगा।लेकिन, कोरोना संकट को देखते हुए बच्चों को किसी भी तरह की एक्टिविटी के लिए स्कूलों में न बुलाया जाए।

ते कुछ दिनों से इस बात के आसार थे कि लॉकडाउन-3 के दौरान ही दिल्ली में गर्मी की छुट्टी का ऐलान कर दिया जाएगा। इसको लेकर छात्रों, पैरेंट्स और टीचर्स से लेकर स्कूलों में भी स्थिति साफ होती नजर नहीं आ रही थी। कोरोना वायरस को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने के लिए ही सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है।

Exit mobile version