नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज ट्वीट कर मोदी सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाए थे। उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया था। राहुल गांधी के इन सवालों का जवाब दिया है खुद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने। उन्होंने राहुल गांधी को प्वाइंट टू प्वाइट पूरी विदेश नीति समझाई है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट में कहा कि अमेरिका, रूस, जापान जैसे देशों के साथ भारत के रिश्ते मजबूत हैं। इन देशों के साथ लगातार समिट और इनफॉर्मल मीटिंग्स होती रहती हैं।
.@RahulGandhi hs questions on Foreign Policy. Here are some answers:
•Our major partn’ships are strongr & internat’l standng higher.Witness regular summits&informal meetngs wth #US #Russia #Europe & #Japan.India engages #China on more equal terms politically.
Ask the analysts. https://t.co/GPf17JWSac
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) July 17, 2020
उन्होंने लिखा कि अफगानिस्तान में परियोजनाएं (सलमा डैम और संसद) पूरी हुई है, प्रशिक्षण बढ़ाया गया है। भूटान अब भारत में एक मजबूत सुरक्षा और विकास का भागीदार पाता है। अब 2013 के विपरीत, वे अपनी रसोई गैस के बारे में चिंता नहीं करते हैं।
•We speak our mind more openly now. On #CPEC, on #BRI, on South China Sea, on UN-sanctioned terrorists, etc.
Ask the media.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) July 17, 2020
विदेश मंत्री ने ये भी लिखा कि साल 2008 से 2014 की तुलना में साल 2014 से साल 2020 में बॉर्डर इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने के लिए बजट 280 फीसदी बढ़ा है। सड़क निर्माण में 32%, पुल निर्माण में 99% और टनल निर्माण में 6 गुना तेजी आई है। राहुल गांधी को जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के साथ लैंड बाउंड्री विवाद सुलझा लिया गया है। बांग्लादेश के साथ रिश्ते सुधरे और मजबूत हुए हैं। आतंकवादियों के लिए बांग्लादेश अब सुरक्षित ठिकाना नहीं रहा है।
• And address the #border infrastructure imbalance legacy. Compare 2014-20 with 2008-14. Budget up by 280%, road building by 32%, bridges by 99% and tunnels by 6 times.
Ask our Jawans.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) July 17, 2020
And some facts on our #neighbourhood:
•The Hambantota Port agreement between #SriLanka and China was concluded in 2008.
Ask those who dealt with it.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) July 17, 2020
•Difficult ties with #Maldives, after India watched President Nasheed being toppled in 2012, now stand transformed.
Ask our businesses.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) July 17, 2020
•A settled land boundary (2015) with #Bangladesh; opens path to more development and transit. And terrorists no longer find safe haven there.
Ask our security.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) July 17, 2020
•#Nepal after 17 years is getting Prime Ministerial visits. And a swathe of developmental projects: power, fuel, housing, hospital, roads, etc.
Ask their citizens.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) July 17, 2020
•#Bhutan finds a stronger security and development partner. And unlike 2013, they don’t worry about their cooking gas.
Ask their households.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) July 17, 2020
•#Afghanistan sees completed projects (Salma Dam, Parliament), expanded training and serious connectivity.
Ask the Afghan street.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) July 17, 2020
•And #Pakistan (that you skipped) surely notes the difference between Balakot & Uri on the one hand, and Sharm-el-Sheikh, Havana & 26/11 on the other.
Ask yourself.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) July 17, 2020
आपको बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तनाव की पृष्ठभूमि में शुक्रवार को दावा किया कि भारत सरकार की विदेश नीति के ध्वस्त होने की स्थिति में आने और अर्थव्यवस्था की हालत खराब होने के कारण चीन सीमा पर हमारे खिलाफ आक्रामक हुआ। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि मौजूदा समय में लगभग सभी पड़ोसी देशों के साथ भारत के रिश्ते खराब हैं और सरकार ने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए विपक्ष की ओर से दिए गए सुझावों को स्वीकार नहीं किया है।
Since 2014, the PM’s constant blunders and indiscretions have fundamentally weakened India and left us vulnerable.
Empty words don’t suffice in the world of geopolitics. pic.twitter.com/XM6PXcRuFh
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 17, 2020
कांग्रेस नेता ने एक वीडियो जारी कर एलएसी पर भारत और चीन के बीच तनाव के ‘कारणों’ को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने सवाल किया, ‘‘आखिर चीन इसी समय आक्रामक क्यों हुआ? चीन ने एलएसी पर अतिक्रमण के लिए यही समय क्यों चुना? भारत में ऐसी क्या स्थिति है जिसने चीन को मौका दिया? इस समय में ऐसा विशेष क्या है जिससे चीन को यह विश्वास हुआ कि वह भारत के विरुद्ध दुस्साहस कर सकता है?’’
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘देश की रक्षा किसी एक बिंदु पर टिकी नहीं होती, बल्कि यह कार्य कई शक्तियों का संगम होता है। यह समायोजन कई प्रकार की व्यवस्थाओं का होता है। अतः देश की रक्षा विदेश संबंधों से होती है, इसकी रक्षा पड़ोसी राष्ट्रों से होती है, इसकी रक्षा अर्थव्यवस्था से होती है।’’