News Room Post

Gujarat Assembly Election Dates: गुजरात विधानसभा चुनाव तारीखों का आज या कल हो सकता है एलान, 2 दौर में मतदान की तैयारी

gujarat assembly

नई दिल्ली। चुनाव आयोग आज दोपहर बाद या कल गुजरात विधानसभा चुनाव के तारीखों का एलान कर सकता है। गुजरात में विधानसभा के चुनाव 2 दौर में कराए जाने की उम्मीद है। मतदान को दिसंबर के पहले हफ्ते में ही खत्म कराने की तैयारी चुनाव आयोग ने की है। ताकि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ ही 8 दिसंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम भी घोषित कर दिए जाएं। पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे के साथ गुजरात में पिछले 27 साल से बीजेपी की सरकार है। कांग्रेस यहां फिर से सत्ता हासिल करने की कोशिश में है। जबकि, अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी AAP भी इस बार चुनावी अखाड़े में दमखम लगा रही है।

पिछली बार के गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें, तो साल 2017 में छठी बार बीजेपी ने यहां सरकार बनाई थी। तब 182 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 99 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। कांग्रेस ने 77 सीटें जीती थीं। अन्य को 6 सीटों पर जीत मिली थी। अगर चुनाव की बात करें, तो गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा के चुनाव 1998, 2007 और 2017 में एक साथ कराए गए थे। साल 2017 में वोटों की गिनती 18 दिसंबर को हुई थी। इस बार हिमाचल विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान पहले हो चुका है।

चुनाव पूर्व के सर्वे कई आए हैं। इनमें दावा किया जा रहा है कि एक बार फिर बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब होगी। कई सर्वे में कहा गया है कि बीजेपी 182 में से 100 से ज्यादा सीटों का आंकड़ा हासिल करेगी। कांग्रेस की सीटें पिछली बार से कम होने और आम आदमी पार्टी के खाते में 10 से ज्यादा सीटें जाने की भविष्यवाणी भी सर्वे में की गई है। हालांकि, बीजेपी के नेता कह रहे हैं कि आम आदमी पार्टी को दो से ज्यादा सीटें मिलने की उम्मीद नहीं है। अब नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा कि इन दावों में आखिर दम कितना है।

Exit mobile version