गांधीनगर। गुजरात में कांग्रेस के विधायक गयासुद्दीन शेख ने सनसनीखेज दावा किया है। शेख के मुताबिक पिछले 2 साल में तमाम मुस्लिम लड़कियों ने हिंदू धर्म अपनाकर इस समुदाय के लड़कों से शादी की है। कांग्रेस विधायक ने कहा कि ऐसी घटनाओं को जनता के सामने लाने की जरूरत है। उन्होंने गुजरात में अल्पसंख्यक विभाग बनाने की भी मांग की है। गुजरात में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले गयासुद्दीन शेख का ये बयान सियासत को नया रंग दे सकता है, क्योंकि गुजरात पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का राज्य है और यहां की सत्ता पर बीजेपी लंबे समय से काबिज है।
गयासुद्दीन शेख ने विधानसभा में बोलते हुए कहा कि दो दिन पहले मणिनगर में एक मुस्लिम युवक और उसकी हिंदू महिला दोस्त साथ थे। दोनों की पिटाई हुई। ये दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके बाद ही उन्होंने मुस्लिम लड़कियों के बारे में दावा कर दिया। शेख ने कहा कि शादी के लिए धर्म बदलने वाली हिंदू बहनों के मुकाबले पिछले दो साल में ज्यादा मुस्लिम बेटियों ने धर्म बदलकर हिंदुओं से शादी की है। शेख ने कहा कि उन्होंने राज्य सरकार के मंत्री को ऐसे 100 उदाहरण दिए हैं, लेकिन ऐसे मुद्दों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जाता है और एक समुदाय को निशाने पर लिया जा रहा है।
शेख ने ये मांग भी की कि गुजरात सरकार अल्पसंख्यकों को नजरअंदाज करना बंद कर दे। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए बजट में लगातार कटौती हो रही है। जनसंख्या के हिसाब से बजट नहीं मिल रहा है। सदन में गयासुद्दीन ने कहा कि पिछले साल गुजरात सरकार ने अल्पसंख्यकों के लिए 7161 लाख का बजट दिया था, लेकिन उसमें से 2200 लाख खर्च ही नहीं हुए। इस साल सरकार ने 8058 लाख रुपए रखे हैं, लेकिन ये भी अल्पसंख्यक आबादी के लिहाज से कम हैं।