News Room Post

दूध बेचने के दौरान रोज़ झेलता था 3-4 घण्टे का जाम, आज़िज़ होकर चला दी शाहीनबाग में गोली, पूछताछ में खुलासा

नई दिल्ली। शाहीनबाग में गोली चलाने वाले युवक कपिल गुर्जर ने पुलिस को पूछताछ में कई अहम जानकारी दी है। सूत्रों के मुताबिक उसने बताया कि रोज़ रास्ते मे 3-4 घंटे जाम में फंसना पड़ता है, इसलिए वह इस प्रदर्शन से बुरी तरह नाराज़ था।Shaheen bagh firingपुलिस के मुताबिक, कपिल गुर्जर दूध बेचने का काम करता है। वह यहां दूध सप्लाई के लिये आता है। लेकिन धरने के चलते वह काफी परेशान था। इसीलिए देसी पिस्टल से तीन राउंड फायरिंग की। फायरिंग के वक़्त वह जयश्री राम के नारे लगा रहा था। उसने दो फायरिंग की। खास बात यह है कि आरोपी ने दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में फायरिंग की।कपिल ने बताया कि वह 12वीं क्लास का ड्रॉपआउट है और किसी भी संगठन से जुड़ा नहीं है। उसने प्रदर्शनकारियों को महज डराने के लिए हवा में फायरिंग की। पुलिस उससे जानने की कोशिश कर रही है कि उसने हथियार उसने कहां से खरीदा।कपिल गुर्जर के परिवार में माँ, पिता, बड़े भाई के साथ ही पत्नी व बेटी भी है। उसके पिता ने 2012 में बसपा से निगम का चुनाव लड़ा था, पर हार गया था। इससे पहले गुरुवार को दिल्ली के जामिया इलाके में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ मार्च निकाल रहे छात्रों पर एक नाबालिग ने फायरिंग की थी।

Exit mobile version