News Room Post

IBC24 Opinion Poll For Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के ताजा ओपिनियन पोल के मुताबिक बीजेपी की होगी वापसी या कांग्रेस हथियाएगी सत्ता, जानिए 30000 लोगों की राय

Madhya Pradesh

भोपाल। मध्यप्रदेश में कुछ समय बाद विधानसभा चुनाव होने हैं। यहां फिलहाल सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार है और कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस एक बार फिर सत्ता में आने के लिए जोर लगा रही है। मध्यप्रदेश में किसकी सरकार बनेगी, ये तो जनता ही तय करेगी, लेकिन फिलहाल एक ताजा ओपिनियन पोल के नतीजे सामने आए हैं। ये ओपिनियन पोल मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के न्यूज चैनल ‘आईबीसी24’ ने कराया है। मध्यप्रदेश के लिए इस ओपिनियन पोल को आईबीसी24 ने ऑनलाइन कराया और इसमें राज्य के 30000 लोगों ने अपनी राय दी है। तो चलिए आपको बताते हैं कि मध्यप्रदेश का ये चुनाव पूर्व ओपिनियन पोल क्या कहता है।

आईबीसी के ओपिनियन पोल के मुताबिक 51 फीसदी लोगों ने शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना को बीजेपी सरकार की सबसे लोकप्रिय योजना बताया। 24 फीसदी लोगों ने लाडली लक्ष्मी और 25 फीसदी ने सीएम रोजगार को लोकप्रिय माना। कांग्रेस की तरफ से भी मध्यप्रदेश की जनता से चुनाव पूर्व वादे किए गए हैं। लोगों ने इस पर भी अपनी राय रखी। कांग्रेस की तरफ से किसान कर्जमाफी के वादे के पक्ष में 37 फीसदी लोग दिखे। वहीं, महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए देने के वादे के पक्ष में 7 फीसदी, पुरानी पेंशन योजना फिर लागू करने के पक्ष में 27 फीसदी और 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने के कांग्रेस के वादे के साथ 29 फीसदी लोग इस ओपिनियन पोल में दिखे।

अगर बात करें सीएम कैंडिडेट की, तो 49 फीसदी लोगों ने अपनी पसंद मौजूदा सीएम शिवराज सिंह को बताया। कांग्रेस के कमलनाथ को बतौर सीएम 44 फीसदी लोग देखना चाहते हैं। अन्य के पक्ष में महज 7 फीसदी लोग दिखे। ओपिनियन पोल में 15 फीसदी लोगों ने कहा कि वो सीएम कैंडिडेट के नाम पर वोट देंगे। वहीं, 25 फीसदी ने पार्टी, 43 फीसदी ने विधायक प्रत्याशी, 1 फीसदी ने जाति और 16 फीसदी ने अन्य मुद्दों पर वोट देने की बात कही। ओपिनियन पोल में ये पूछा गया कि अगर आपके विधानसभा क्षेत्र में विकास नहीं हुआ, तो इसका जिम्मेदार किसे मानते हैं? इस पर 53 फीसदी लोगों ने विधायक को, 30 फीसदी ने राज्य सरकार को, 3 फीसदी ने केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताया। 14 फीसदी लोगों का कहना था कि इस बारे में वो कोई राय नहीं दे सकते।

ओपिनियन पोल में पूछा गया कि पिछले 5 साल में आपके क्षेत्र में विकास हुआ? इस पर 18 फीसदी ने कहा कि अच्छा विकास हुआ है। 22 फीसदी ने कहा कि बहुत अच्छा विकास हुआ। 51 फीसदी ने कहा कि कोई विकास नहीं हुआ। जबकि, 9 फीसदी ने इस बारे में कोई राय नहीं दी। ओपिनियन पोल में लोगों से ये पूछा गया कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं? इस पर लोगों ने जो राय दी, उसके हिसाब से न्यूज चैनल आईबीसी24 का कहना है कि बीजेपी को 110 से 120 सीटें, कांग्रेस को 101 से 110 सीटें और अन्य को 5 से 10 सीटें मिलने की उम्मीद है। इस तरह ओपिनियन पोल अगर सही बैठा, तो मध्यप्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बन सकती है।

Exit mobile version