News Room Post

Action On Rioters: यूपी में दंगा करने वालों पर योगी सरकार की पुलिस का कहर जारी, अब तक 300 से ज्यादा गिरफ्तार

yogi and rioters

लखनऊ। बीते शुक्रवार को पैगंबर मोहम्मद के अपमान को मुद्दा बनाकर यूपी के कई जिलों में हिंसा और उपद्रव करने वालों पर सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार की पुलिस का कहर जारी है। आज सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक 9 जिलों में 13 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। इन एफआईआर के आधार पर अब तक 304 उपद्रवी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। सबसे ज्यादा 91 आरोपी प्रयागराज में गिरफ्तार हुए हैं। इनके अलावा सहारनपुर में 71, हाथरस में 51, मुरादाबाद और अंबेडकर नगर में 34-34, फिरोजाबाद में 15, अलीगढ़ में 6 और जालौन में 2 उपद्रवी गिरफ्तार किए गए हैं।

शुक्रवार को हिंसा की घटना के बाद हालात को संभालने के तुरंत बाद ही यूपी पुलिस ने दंगाइयों को दबोचने का काम शुरू कर दिया था। उसी दिन रात तक 236 आरोपी पकड़े जा चुके थे। वहीं, इससे पहले 3 जून को कानपुर में हुए दंगे के भी 60 से ज्यादा आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सभी जिलों के डीएम और आला पुलिस अफसरों के साथ वर्चुअल बैठक में साफ कर दिया था कि किसी भी आरोपी को बख्शा न जाए और निर्दोष को किसी सूरत में परेशान न किया जाए।

 

योगी ने बैठक में ये भी कहा था कि हिंसा करने वालों को ऐसे सख्त धाराओं में जेल भेजा जाए, ताकि आने वाले वक्त में कोई और इस तरह हिंसा की साजिश करने से भी बाज आए। योगी ने पुलिस को खुली छूट भी दी है कि वो मौके पर हालात को समझकर अपनी तरफ से जरूरी कदम उठा सकती है। इसके अलावा सभी जगह चौकसी बरतने और कानपुर, प्रयागराज जैसी घटनाओं को हर हाल में न होने देने की बात भी योगी ने बैठक में साफ तौर पर कह दी थी। पुलिस अब इसी निर्देश का पालन करते हुए सभी आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून NSA के तहत कार्रवाई कर रही है। इसके साथ ही हिंसा फैलाने वालों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाने का अभियान भी जारी है।

Exit mobile version