नई दिल्ली। कानपुर एनकाउंटर केस में यूपी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कानपुर के बिकरु कांड मामले के मुख्य आरोपी विकास दुबे के बेहद करीबी प्रभात मिश्रा और रणबीर शुक्ला को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। बता दें कि इससे पहले पुलिस ने बुधवार को विकास दुबे के दाहिना हाथ माने जाने वाले अमर दुबे को हमीरपुर में मुठभेड़ में को मार गिराया था।
प्रभात मिश्रा को पुलिस ने फरीदाबाद के होटल से गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि प्रभात पुलिस की कस्टडी से भाग रहा था। इसके बाद एनकाउंटर में प्रभात को मार गिराया गया। वहीं विकास दुबे का एक दूसरा साथी रणवीर उर्फ बऊआ भी इटावा में हुई मुठभेड़ में मारा गया है। पुलिस ने इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र में उसका एनकाउंटर किया। बऊआ दुबे अपने तीन अन्य साथियों के साथ एक एक स्विफ्ट डिजायर कार को लूटकर भागने के प्रयास में था।
One of 3 men who was arrested y’day has been shot in leg by police after he tried to escape from custody while he was being brought to Kanpur. He is being taken to hospital:IG Kanpur Range.#KanpurEncounter
He was sent to transit remand by Dist Court in Faridabad (Haryana) y’day
— ANI UP (@ANINewsUP) July 9, 2020
इसी दौरान कचौरा रोड पर पुलिस ने उन्हें रोका तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें बऊआ दुबे मारा गया। हालांकि उसके तीन साथी भागने में कामयाब रहे। बता दें कि रणवीर के ऊपर 50000 का इनाम भी घोषित था।
गौरतलब है कि मोस्टवांटेंड गैंगस्टर विकास दुबे बुधवार को फरीदाबाद में विकास दुबे के होने का दावा किया गया था। एक सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा था कि वह ऑटो में सवार होकर जा रहा है। विकास दुबे के नोएडा में फिल्म सिटी में सरेंडर करने को लेकर दिनभर सूचना चलती रही। इन सूचना को लेकर फिल्म सिटी के चप्पे-चप्पे पर सुबह से लेकर देर रात तक भारी पुलिस बल तैनात रहा।