News Room Post

कमलनाथ के इस्तीफे पर देखिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्या कहा

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करके कहा है कि ''मध्य प्रदेश में आज जनता की जीत हुई है। इसके आलावा उन्होंने ट्वीट में लिखा मेरा सदैव ये मानना रहा है कि राजनीति जनसेवा का माध्यम होना चाहिए, लेकिन प्रदेश सरकार इस रास्ते से भटक गई थी। आज सच्चाई की फिर विजय हुई है। सत्यमेवजयते।''

Jyotiraditya Scindia

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश में आज (20 मार्च) शाम 5 बजे तक मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार को फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया है। इसके पिछले 15 दिनों से ज्यादा समय से चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच शुक्रवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपना त्यागपत्र राज्यपाल लालजी टंडन को सौपने की घोषणा कर दी है। इससे ये साफ हो गया है कि कमलनाथ के पास विधायकों का जरूरी नंबर मौजूद नहीं था। जिसके बाद अब राज्य में 15 महीने पुरानी कमलनाथ सरकार का गिरना तय हो गया है।

कमलनाथ पर आये इस संकट के बीच अब कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करके कहा है कि ”मध्य प्रदेश में आज जनता की जीत हुई है। इसके आलावा उन्होंने ट्वीट में लिखा मेरा सदैव ये मानना रहा है कि राजनीति जनसेवा का माध्यम होना चाहिए, लेकिन प्रदेश सरकार इस रास्ते से भटक गई थी। आज सच्चाई की फिर विजय हुई है। सत्यमेवजयते।”

बता दें इससे इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद कमलनाथ सरकार के पास जरूरी आंकड़ा मौजूद नहीं है। भाजपा पर आरोप लगते हुए उन्होंने कहा ”पैसे और सत्ता के बल पर बहुमत वाली सरकार को अल्पमत में लाया गया है। अब सरकार को बचा पाना बेहद मुश्किल है।”

गौरतलब है कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बागी विधायकों को मनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झौंक दी थी और वो इसके लिए बेंगलुरु तक भी पहुंच गए थे। मगर इतना सब कुछ करने के बावजूद भी वो मध्यप्रदेश कांग्रेस के बागी विधायकों को मनाने में सफल नहीं हो सके।

 

Exit mobile version