News Room Post

Jammu Kashmir: ‘मस्जिद में घुसकर मुस्लिमों से लगवाए जय श्री राम के नारे…’ सेना पर महबूबा मुफ्ती का गंभीर आरोप, गृह मंत्री अमित शाह को लेकर कही ये बात

mehbooba mufti and amit shah

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) अक्सर ही अपने बयानों से केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर रहती हैं। अब एक बार फिर पीडीपी चीफ मुफ्ती (Mufti) ने केंद्र की मोदी सरकार पर तो हमला किया ही है साथ ही सेना पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। बीते दिन शनिवार को महबूबा मुफ्ती ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक ट्वीट किया था। अपने इस ट्वीट में ही पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने ये आरोप लगाए हैं…

पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने जो ट्वीट किया था उसमें सेना पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलवामा की एक मस्जिद में सेना के जवानों द्वारा घुसकर मजबूरन मुसलमानों से ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए। आगे महबूबा मुफ्ती ने कहा कि सेना ने ये काम उस वक्त किया जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी यहां मौजूद हैं।”

महबूबा मुफ्ती ने सेना द्वारा किए गए इस काम को बदले की कार्यवाही बताया और कहा कि ये यात्रा से पहले घटित हुआ जो कि बदले और उकसावे की कार्यवाही है। अब जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस घटना क्रम के लिए लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई को टैग किया और इस मामले की जांच की अपील की है।

भाजपा पर साधा निशाना

सेना पर गंभीर आरोप लगाने से एक दिन पहले भी महबूबा मुफ्ती ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा था। मुफ्ती ने कहा था, “भारतीय जनता पार्टी के लिए जम्मू-कश्मीर एक ‘लेबोरेटरी’ था। एक प्रयोगशाला की तरह जम्मू-कश्मीर का इस्तेमाल किया गया। जो आज राजधानी दिल्ली में हो रहा है वो यहां काफी पहले ही शुरु हो गया था।” अपने बयान में महबूबा मुफ्ती ने ये भी बात कही कि अगर भारतीय जनता पार्टी अगले साल 2024 में सत्ता वापसी करती हैं तो वो संविधान को कुचल देगी और जो जम्मू-कश्मीर में देखने को मिला वो पूरे देश में देखने को मिलेगा।

Exit mobile version