News Room Post

कुर्सी पर मंडराया खतरा तो औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर करने से पीछे हट गई शिवसेना?

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में औरंगाबाद (Aurangabad) का नाम बदलकर संभाजीनगर (Sambhajinagar) करने के प्रस्ताव को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने इस प्रस्ताव को सभी के सामने पेश किया था। जिसके बाद से शिवसेना और कांग्रेस के बीच तनातनी जारी है। नाम परिवर्तन का पैरोकार रही शिवसेना के घटक लगातार कांग्रेस के विरोध का सामना कर रही है। ऐसे में अब कुर्सी पर मंडराते हुए खतरे को देख शिवसेना पीछे कदम हटाते दिख रही है।

दरअसल शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि औरंगाबाद का विकास एक महत्वपूर्ण पहलू है और उसका नाम बदलकर ‘संभाजीनगर’ करने का निर्णय सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के घटकों के बीच सर्वसम्मति से लिया जाएगा।

वहीं जब शिवसेना सांसद संजय राउत से इस मामले को लेकर सवाल पूछा गया कि कांग्रेस आखिर क्यों औरंगाबाद का नाम बदलने का विरोध कर रही है, तो उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ‘मुझे नहीं पता। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री (उद्धव ठाकरे) साफ तौर पर हमलोगों से कह चुके हैं, यह संभाजीनगर है और यही रहेगा। यह लोगों की भावना से जुड़ा है, इसलिए इस पर चर्चा हो सकती है, पर यह फैसला लिया जा चुका है।’

लोगों ने लगाई शिवसेना की जमकर क्लास

 

Exit mobile version