News Room Post

Mission South Of PM Modi: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के ‘मिशन साउथ’ पर एक्टिव हुए पीएम मोदी?, जानिए क्यों हो रही इसकी चर्चा

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव होने में 3 महीने से भी कम का वक्त बचा है। क्या पीएम नरेंद्र मोदी इस बार लोकसभा चुनाव में उत्तर भारत के साथ दक्षिण भारत के वोटरों को भी साधने का काम शुरू कर चुके हैं? ये चर्चा इस वजह से है, क्योंकि जनवरी में ही पीएम मोदी कई बार दक्षिण भारत के दौरे पर जा चुके हैं और अब फिर कल यानी 19 जनवरी को वो दक्षिण का दौरा करने वाले हैं। शुक्रवार को मोदी तमिलनाडु जाने वाले हैं। मोदी ने इससे पहले 16 जनवरी को आंध्र प्रदेश और 17 जनवरी को केरल का दौरा किया। उससे पहले 3 जनवरी को मोदी केरल और लक्षद्वीप गए थे। जबकि, 2 जनवरी को पीएम मोदी ने तमिलनाडु का दौरा किया था।

लक्षद्वीप के अलावा मोदी पिछले दिनों दक्षिण भारत में जहां भी गए हैं, वहां उन्होंने उस राज्य को अयोध्या के राम मंदिर से भी जोड़ा है। शुक्रवार को मोदी चेन्नई पहुंचेंगे और तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली स्थित श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में पूजा करेंगे। फिर वो रामेश्वरम जाएंगे और श्री अरुलमिगु रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। दोपहर को वो रमन पथ में हिस्सा लेंगे। मोदी शनिवार को चेन्नई स्थित श्री रामकृष्ण मठ में ठहरेंगे। 21 जनवरी की सुबह अरिचल मुनई और फिर कोतांडरम स्वामी मंदिर में वो पा करेंगे। 21 जनवरी की शाम ही मोदी के अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए पहुंचने की जानकारी मिली है।

मोदी के लगातार दक्षिण भारत दौरे और राम मंदिर आंदोलन से यहां के राज्यों के लोगों के जुड़ाव की बात करना और भगवान राम के जीवन से जुड़े मंदिरों में पूजा से अटकलें लग रही हैं कि इस बार बीजेपी ने मिशन साउथ चलाया है। दक्षिण भारत के राज्यों में लोकसभा की 134 सीटें हैं। बीजेपी का अब तक यहां प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। 2019 में बीजेपी ने दक्षिण भारत में सिर्फ 31 सीटों पर जीत हासिल की थी। अन्य ने 36 और कांग्रेस ने 65 सीटों पर जीत दर्ज की थी। अब सबकी नजर इस पर है कि मोदी के लगातार दक्षिण भारत दौरों और राम मंदिर से कनेक्शन बनाने से लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कितनी ज्यादा सीटें दक्षिण भारत में मिलती हैं।

Exit mobile version