नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. वह वहां बीजेपी प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के समर्थन में आये थे। अपने भाषण के दौरान अमित शाह ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) भारत का हिस्सा है और भारत इसे दोबारा हासिल करेगा। उन्होंने अय्यर के परमाणु बम वाले बयान का जिक्र करते हुए कहा, ”फारूक अब्दुल्ला और मणिशंकर अय्यर कहते हैं कि पाकिस्तान का सम्मान करो क्योंकि उनके पास परमाणु बम हैं. राहुल बाबा, आज मैं प्रयागराज की पवित्र धरती से घोषणा करता हूं कि पीओके हमारा है, हमारा रहेगा और हम इसे वापस ले लेंगे।”
अय्यर और विपक्ष पर निशाना
सोशल मीडिया पर एक कथित वायरल वीडियो क्लिप में, अय्यर को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए क्योंकि वह एक संप्रभु राष्ट्र है और उसके साथ जुड़ना चाहिए क्योंकि उसके पास परमाणु बम हैं। हालांकि, बाद में अय्यर ने कहा कि वीडियो पुराना था। कांग्रेस पार्टी ने पहले ही महीनों पहले की गई अय्यर की टिप्पणियों से पूरी असहमति व्यक्त की थी। अमित शाह ने यह भी बताया कि लोकसभा चुनाव के पहले चार चरणों में विपक्षी गठबंधन का सफाया हो गया है।केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, “मतदान के चार चरण पूरे हो चुके हैं। इन चार चरणों में इंडिया ब्लॉक का सफाया हो गया है और मोदी जी तेजी से 400 (लोकसभा सीटें) पार करने की ओर बढ़ रहे हैं।”
भारतीय संस्कृति की पावन भूमि संगम नगरी प्रयागराज की जनता ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ बनाने के लिए संकल्पित है। जनसभा से लाइव… https://t.co/Ac3Tg75qPd
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) May 19, 2024
इलाहाबाद में मुख्य मुकाबला पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल और यूपी विधानसभा अध्यक्ष केशरी नाथ त्रिपाठी के बेटे भाजपा के नीरज त्रिपाठी और समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता और राज्यसभा सांसद रेवती रमण सिंह के बेटे उज्ज्वल राम सिंह के बीच है। इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र में छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा।