News Room Post

Maharashtra Politics : NCP सांसद के खुलासे से महाराष्ट्र में बढ़ी सियासी गर्मी, विपक्ष का साथ छोड़ BJP में शामिल होंगे अजित पवार ?

modi and ajit pawar

मुंबई। महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर बड़ा भूचाल आने वाला है। दरअसल, महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता अजित पवार के बीजेपी में जाने को लेकर सियासी चर्चाएं बेहद तेज हैं, सूत्रों के हवाले से जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है, उससे तो यही लगता है कि महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे और बीजेपी से जूझ रहे विपक्ष को बड़ा झटका लगने वाला है। अजित पवार को लेकर ये कयास यूँही नहीं लगाए जा रहे बल्कि इसके पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, कुछ दिन पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले से मीडिया ने एक सवाल किया था, कि अजीत पवार नजर नहीं आ रहे, कहां हैं वो ? तो इसके जवाब में सुप्रिया सुले ने कहा था कि आप खुद उनके पीछे जाकर देख लीजिये, आप समझ जाएंगे कि वो कहां जा रहे है। उनके मुताबिक राज्य में तमाम तरह की परेशानियां हैं, राज्य में ठीक से काम नहीं हो पा रहा। इसी के चलते अजीत पावर ने कुछ कार्यक्रम रद्द करने का फैसला किया था।
ajit pawar eknath shinde devendra fadnavis

आपको बता दें एनसीपी प्रमुख शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने तो ये भी कहा था कि महाराष्ट्र की राजनीती में कुछ दिनों में एक बड़ा सियासी संकट खड़ा होने वाला है, एक बड़ा सियासी विस्फोट होने को है। कुछ सूत्रों के हवाले से तो ये भी जानकारी सामने आ रही है कि अजित पवार बड़े सियासी बदलाव के वाहक बनने को तैयार हैं, उनके खेमे में 11 से 12 विधायकों के उनके साथ होने की भी खबरें अब सुनाई देने लगी हैं। अगर अजित पवार इन विधायकों को लेकर बीजेपी में शामिल हो गए तो पहले से ही मुश्किलों में घिरे विपक्ष को महाराष्ट्र में इससे बड़ा झटका नहीं हो सकता।

 

गौर करने वाली बात ये है कि मीडिया के सामने बात करते हुए सुप्रिया सुले ने ये भी कहा था कि अगर अजीत पवार कुछ कार्यक्रम रद्द कर देते हैं तो इससे कुछ खास फर्क नहीं पड़ने वाला है। बता दें कि कुछ दिन पहले की ही बात है, महाराष्ट्र की सियासत का बड़ा नाम प्रकाश अंबेडकर ने कहा था कि पंद्रह दिनों में राज्य में राजनीतिक भूचाल आने वाला है, इसके लिए तैयार रहिए। जब सुप्रिया सुले से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने एक भूचाल महाराष्ट्र में और एक दिल्ली में आने की बात कही, वो भी दो हफ्ते के भीतर।

 

Exit mobile version