News Room Post

शाहीन बाग धरने पर बोले प्रकाश जावड़ेकर, जिन्होंने बिना पूछे धरना शुरू किया, खत्म भी उन्हीं को करना है

नई दिल्ली। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को कहा था कि मोदी सरकार शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए तैयार है। केंद्रीय मंत्री अपने एक ट्वीट में इस बात के संकेत दिए थे। लेकिन अब इसको लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि शाहीन बाग के प्रदर्शन में देश विरोधी ताकतें जमा हैं।Prakash Javadekar New PC

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि शाहीन बाग का धरना पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है। उन्होंने कहा कि वहां देश विरोधी ताकतें जमा हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शाहीनबाग में जो धरना दे रहे हैं उनकी मांग है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम वापिस लो लेकिन सीएए वापिस नहीं होगा। जिन्होंने बिना पूछे धरना शुरू किया है, खत्म भी उन्हीं को करना है। प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि किसी भी न्यूज चैनल की टीम पर हमला करने वाले प्रदर्शकारी लोकतांत्रिक कैसे हो सकते हैं।

इससे पहले रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर कहा था कि, ‘सरकार शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए तैयार है लेकिन यह व्यवस्थित तरीके से होनी चाहिए। मोदी सरकार उनसे बात करने और सीएए को लेकर उनका भ्रम दूर करने के लिए तैयार है।’

नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में करीब 50 दिनों से शहीन बाग में सड़क पर प्रदर्शनकारी बैठे हुए हैं। गौरतलब है कि CAA कानून के तहत केंद्र सरकार ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए अल्पसंख्यकों हिंदू, जैन, बौद्ध, सिख, पारसी, व ईसाई शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने के प्रावधान वाला नागरिकता संशोधन कानून लागू किया है।

लोकसभा व राज्यसभा द्वारा सीएए को पारित किए जाने के बाद से ही दिल्ली के जामिया वह शाहीन बाग इलाके में इसे लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। इस कानून का विरोध करने वाले लोग इसे असंवैधानिक और धार्मिक आधार पर भेदभाव करने वाला बता रहे हैं।

Exit mobile version