News Room Post

Hathras जाने को लेकर राहुल गांधी का ‘हठ’, ट्वीट कर कहा- ‘दुनिया की कोई भी ताकत मुझे नहीं रोक सकती’

Rahul Gandhi

नई दिल्ली। हाथरस गैंगरेप मामले के बाद कांग्रेस लगातार योगी सरकार पर हमलावर हुई है। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने सीएम योगी से इस्तीफे की मांग की है। इसके अलावा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, दो दिन पहले हाथरस जाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन सफल नहीं हो सके। उन्हें ग्रेटर नोएडा के परी चौक इलाके में ही रोक दिया गया और गिरफ्तारी के बाद वापस दिल्ली भेज दिया गया था। इसके अलावा नोएडा पुलिस ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत 153 कांग्रेस नेताओं, 50 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की थी। यह एफआईआर पैनडेमिक एक्ट और धारा 144 का उल्लंघन करने के लिए दर्ज की गई थी। इन सबके बाद अब राहुल गांधी हाथरस जाने की जिद पर अड़ गए हैं। उन्होंने शनिवार दोपहर हाथरस जाने का ऐलान कर दिया है। इसको लेकर उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी।

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा कि, “दुनिया की कोई भी ताक़त मुझे हाथरस के इस दुखी परिवार से मिलकर उनका दर्द बांटने से नहीं रोक सकती।” राहुल ने एक और ट्वीट में लिखा कि, “इस प्यारी बच्ची और उसके परिवार के साथ UP सरकार और उसकी पुलिस द्वारा किया जा रहा व्यवहार मुझे स्वीकार नहीं। किसी भी हिन्दुस्तानी को ये स्वीकार नहीं करना चाहिए।”

राहुल गांधी के हाथरस जाने को लेकर कांग्रेस नेता के.सी.वेणुगोपाल ने कहा कि, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस सांसद आज दोपहर उत्तर प्रदेश की 19 वर्षीय बेटी के परिवार से मिलने हाथरस, उत्तर प्रदेश जाएंगे।

बता दें कि हाथरस मामले में उत्तर प्रदेश में सियासत रफ्तार पकड़ चुकी है। विपक्ष लगातार योगी सरकार पर निशाने साध रहा है। वहीं योगी सरकार ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए हाथरस के पुलिस अधीक्षक, एक डीएसपी और संबंधित थाना प्रभारी को भी सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा राज्य सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों और पीड़ित पक्ष का पॉलीग्राफ और नारको टेस्ट कराने का आदेश दिया है। राज्य सरकार ने यह फैसला इस मामले की जांच कर रही SIT की पहली रिपोर्ट मिलने के बाद किया है।

इसके अलावा योगी सरकार ने आला अधिकारियों पर बड़ा एक्शन लेते हुए हाथरस के पुलिस अधीक्षक, एक डीएसपी और संबंधित थाना प्रभारी को भी सस्पेंड कर दिया है।

Exit mobile version