News Room Post

Rift Seen In Maha Vikas Aghadi: महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी में दरार!, उद्धव की पार्टी ने बीएमसी समेत सभी निकाय चुनाव अकेले लड़ने का किया एलान; जानिए सहयोगी दलों के नेता क्या बोले?

Rift Seen In Maha Vikas Aghadi: महाराष्ट्र में विपक्षी दलों की महाविकास आघाड़ी में दरार पड़ती ही नहीं बल्कि बढ़ती दिख रही है। महाविकास आघाड़ी में शामिल उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने साफ कह दिया है कि मुंबई, नागपुर और अन्य जगह होने वाले निकाय चुनावों में उनकी पार्टी बिना गठबंधन के अकेले लड़ेगी। इस पर सहयोगी कांग्रेस और शरद पवार की पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है।

मुंबई। महाराष्ट्र में विपक्षी दलों की महाविकास आघाड़ी में दरार पड़ती ही नहीं बल्कि बढ़ती दिख रही है। महाविकास आघाड़ी में शामिल उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने साफ कह दिया है कि मुंबई, नागपुर और अन्य जगह होने वाले निकाय चुनावों में उनकी पार्टी बिना गठबंधन के अकेले लड़ेगी। संजय राउत ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनावों में पार्टी के कार्यकर्ताओं को लड़ने का मौका मिलना चाहिए। संजय राउत के इस बयान पर कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी एससीपी के नेताओं और कांग्रेस छोड़ने वाले संजय निरुपम का बयान आया है।

बता दें कि एनसीपी एससीपी के प्रमुख शरद पवार ने आरएसएस की तारीफ की थी। जबकि, कांग्रेस और उसके बड़े नेता राहुल गांधी लगातार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर आरोप लगाते रहते हैं। शरद पवार के बयान के बाद अब संजय राउत का ये कहना कि महाराष्ट्र के निकाय चुनाव उद्धव ठाकरे की पार्टी अकेले लड़ेगी साफ कर रही है कि महाविकास आघाड़ी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। महाविकास आघाड़ी में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद से ही नेताओं के अलग-अलग सुर सुनाई देने लगे थे। दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास आघाड़ी का सूपड़ा साफ हो गया था और बीजेपी नीत महायुति ने एक बार फिर सरकार बना ली थी।

महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता नाना पटोले, शरद पवार और उद्धव ठाकरे की फाइल फोटो।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास आघाड़ी की तरफ से उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी ने सबसे ज्यादा 20 सीट हासिल की थी। जबकि, शरद पवार वाली एनसीपी को 10 सीट पर ही जीत मिली थी। जबकि, कांग्रेस के 16 प्रत्याशी जीत सके थे। जबकि, महाविकास आघाड़ी के नेता दावा कर रहे थे कि महाराष्ट्र में उनके ही गठबंधन की सरकार बनेगी। वहीं, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे देखें, तो बीजेपी ने 132, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 57 और अजित पवार की एनसीपी ने 41 सीट हासिल कर महाराष्ट्र में महायुति की जीत का परचम लहरा दिया था। अब महाराष्ट्र में बीएमसी समेत नगर निकायों के चुनाव होने जा रहे हैं। जाहिर है, इसमें एक तरफ महायुति के प्रत्याशी होंगे, तो उसे चुनौती देने मैदान में अलग-अलग पार्टियां अपने उम्मीदवार उतारेंगी।

Exit mobile version