News Room Post

Prithviraj Chavan On Sharad Pawar: ‘बेटी को आगे बढ़ाने की वजह से…’, शरद पवार पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने उठाई अंगुली

prithviraj chavan

मुंबई। एक तरफ शरद पवार अपने भतीजे अजित पवार और उनके साथ के विधायकों की बगावत का सामना कर रहे हैं। वहीं, अब महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने भी शरद पवार पर अंगुली उठा दी है। पृथ्वीराज चव्हाण ने शरद पवार पर सवालिया निशान लगाया और कहा कि शरद पवार ने बेटी (सुप्रिया सुले) को आगे बढ़ाने के लिए और लोगों को दूर कर लिया। चव्हाण ने कहा कि इतने साल से जो कड़वाहट चल रही थी, हो सकता है कि पवार साहब से पार्टी को चलाने में कुछ गलतियां रही हों। ये पहला मौका है, जब कांग्रेस के किसी वरिष्ठ नेता ने एनसीपी में हुई बगावत पर बयान दिया है और शरद पवार पर ही ठीकरा फोड़ा है।

पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि मैं उनके (शरद पवार) परिवार में जारी विवाद के बारे में नहीं कहूंगा, लेकिन इस विवाद का महाराष्ट्र की सियासत पर असर पड़ेगा। चव्हाण ने कहा कि इस वजह से मैंने कल (बुधवार) भी कहा था कि एनसीपी में विभाजन वास्तविक और कड़वाहट के कारण है। बता दें कि शरद पवार ने इससे पहले मंगलवार को कहा था कि कांग्रेस की तरफ से मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने उनको फोन कर साथ देने की बात कही है, लेकिन अब पृथ्वीराज चव्हाण का बयान शरद पवार और कांग्रेस के बीच टकराव भी पैदा कर सकता है।

शरद पवार और अजित पवार ने बुधवार को ही अलग-अलग बैठक बुलाकर अपनी ताकत दिखाई थी। ताकत के इस प्रदर्शन में ज्यादा विधायक जुटाकर अजित पवार ने चाचा शरद पवार को झटका दिया था। अब मामला दिल्ली में चुनाव आयोग तक भी जा पहुंचा है। चुनाव आयोग से अजित पवार गुट ने कहा है कि 30 जून को ही एनसीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर शरद पवार को अध्यक्ष पद से हटाया जा चुका है। अजित पवार के मुताबिक वो अब एनसीपी के अध्यक्ष हैं।

Exit mobile version