कोलकाता। ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी विपक्ष के इंडी गठबंधन का हिस्सा तो है, लेकिन इसी गठबंधन में शामिल कांग्रेस और वामदलों पर टीएमसी लगातार निशाना साधती रहती है। इसी कड़ी में एक बार फिर कांग्रेस और सीपीएम पर टीएमसी की तरफ से निशाना साधा गया है। कांग्रेस और सीपीएम को टीएमसी ने बंगाल में बीजेपी का एजेंट तक बता दिया है।
ममता बनर्जी की पार्टी के नेता कुणाल घोष ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस और सीपीएम पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी को हराने के लिए टीएमसी काफी है, लेकिन कांग्रेस और सीपीएम हमारी पीठ पर वार करती रहती हैं। कुणाल ने बंगाल में कांग्रेस और सीपीएम को बीजेपी का एजेंट बताया। उन्होंने ईडी को लेकर भी सवाल खड़े किए। ममता बनर्जी की पार्टी के नेता ने कहा कि जब टीएमसी को ईडी परेशान करती है, तो बंगाल में कांग्रेस जश्न मनाती है। जबकि, ईडी जब दिल्ली में एक्शन लेती है, तो कांग्रेस उसके विरोध में खड़ी होती है। कुणाल घोष ने सवाल उठाया कि पश्चिम बंगाल में ईडी की कार्रवाई अच्छी और दिल्ली में खराब है?
दरअसल, ममता बनर्जी के इंडी गठबंधन का हिस्सा होने के बाद भी बंगाल में उसने कांग्रेस या वामदलों को एक भी सीट नहीं दी है। बंगाल में सभी 42 सीटों पर ममता की पार्टी ही चुनाव लड़ रही है। ममता बनर्जी पहले भी कांग्रेस पर निशाना साधती रही हैं। बीते दिनों ही एक जनसभा में उन्होंने ये तक कहा था कि कांग्रेस 300 सीटों पर लड़े, तो भी 40 सीटें नहीं ला पाएगी। ममता बनर्जी ने कांग्रेस को चुनौती भी दी थी कि हिम्मत है, तो वाराणसी लोकसभा सीट जीतकर दिखाए। वहीं, कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी भी लगातार ममता बनर्जी और टीएमसी पर निशाना साधते रहते हैं। ऐसे में बंगाल में दोनों के बीच लोकसभा चुनाव में मुकाबला होने जा रहा है।