News Room Post

UP : मुख्‍तार अंसारी के परिवार पर योगी सरकार ने कसा शिकंजा, पत्नी और दो सालों पर की बड़ी कार्रवाई

Mukhtar ansari CM Yogi

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Govt) लगातार ही माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई कर रही है। जिसके अन्तर्गत विधायक मुख्तार अंसारी की मुसीबतें अब लगातार बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में अब जेल में बंद मऊ सदर से बाहुबली विधायक मुख्‍तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के पत्‍नी आफ्शा अंसारी व मुख्तार अंसारी के साले सरजील रजा व अनवर शाहजहां पर गाजीपुर पुलिस द्वारा 25-25 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। बता दें कि कोर्ट की ओर से जारी एनबीडब्ल्यू वारंट पर हाजिर ना होने के चलते पुलिस ने मुख्तार की पत्नी और दो सालों पर इनाम घोषित किया है। मुख्तार अंसारी की पत्नी और उनके सालों पर इनाम घोषित होने के बाद पुलिस तलाश में जुट गई है।

प्रदेश भर में माफियाओं व अपराधियों के विरूद्ध चल रहें अभियान के अंर्तगत शहर कोतवाली थाने में गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहें आईएस-191 गैंग लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी तथा मुख्तार के साले सरजील रजा व अनवर शाहजहां पर गाजीपुर पुलिस द्वारा 25-25 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया है।

पुलिस कप्तान डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि अपराधिक गैंग आईएस-191 के लीडर मुख्तार अंसारी की पत्नी  और दो सालों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होने के बाद एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया गया था, कोर्ट द्वारा निर्धारित  तारीख पर नहीं पहुंचने के बाद  तीनों के खिलाफ इनाम घोषित किया गया है।

Exit mobile version