News Room Post

Rahul Gandhi: कड़कड़ाती ठंड में टी-शर्ट पहनकर समाधियों पर राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि, यूजर्स ने ऐसे दिए रिएक्शन

rahul gandhi at samadhi

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज सुबह दिल्ली में समाधियों पर श्रद्धांजलि देने गए। उन्होंने पहले पिता राजीव गांधी और दादी इंदिरा गांधी की समाधि पर नमन किया। फिर पहले पीएम जवाहरलाल नेहरू, दूसरे पीएम लालबहादुर शास्त्री और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर गए। इसके बाद उन्होंने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि का रुख किया और वहां श्रद्धांजलि दी। समाधियों पर राहुल गांधी की इस श्रद्धांजलि पर सोशल मीडिया यूजर्स में से कुछ हैरत जताते दिखे, तो कुछ ने सोनिया गांधी की तरफ से अटल बिहारी वाजपेयी के अपमान का पुराना मुद्दा उछाल दिया।

ज्यादातर सोशल मीडिया यूजर्स ये देखकर हैरत में थे कि राहुल गांधी दिल्ली की कड़कड़ाती ठंड में भी सिर्फ टी-शर्ट पहनकर इतनी सुबह घूम रहे हैं। यूजर्स में से तमाम ने उनको स्वेटर पहनने की नसीहत दी। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि अगर राहुल गांधी टी-शर्ट में ऐसे घूमेंगे, तो दिल्ली के स्कूलों में विंटर वेकेशन नहीं होगा। यूजर्स में से कई ने सवाल उठाए कि राहुल गांधी की मां सोनिया और कांग्रेस तो लगातार इन पीएम की समाधियों पर कभी नहीं गए, तो अब राहुल गांधी क्यों जा रहे हैं? यूजर्स के कमेंट आप इन ट्वीट्स के रिप्लाई सेक्शन में जाकर पढ़ सकते हैं।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अभी 9 दिन के लिए रुकी हुई है। 3 जनवरी से यात्रा फिर शुरू होगी। राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से यात्रा शुरू की थी। अब तक राहुल गांधी करीब 3000 किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं। तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश, दिल्ली से होकर अब यात्रा यूपी में प्रवेश करने वाली है। यात्रा के रूट से गुजरात और हिमाचल को अलग रखे जाने की वजह से राहुल गांधी और कांग्रेस पर सवाल भी खड़े हो चुके हैं।

Exit mobile version