नई दिल्ली। आज पीएम मोदी ने लोकसभा में अपना संबोधन दिया। जिसमें उन्होंने कई मुद्दों पर बोला, साथ ही वह विपक्ष पर भी तीखे वार करते नजर आए। उन्होंने विपक्ष का नाम लिए बिना ही उन पर अपनी बातों से वार किया। पहली बार नरेंद्र मोदी शायराना अंदाज में वार करते नजर आए। हालांकि, पीएम ने इस दौरान राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा पर भी अपनी टिप्पणी दी। उन्होंने कहा कि मैंने भी लाल चौक में झंडा फहराया है, और मेरे झंडा फहराने के बाद से दुश्मन देश का बारूद भी सलामी कर रहा है। पहले लोग वहां जाने से कतराते थे उन्हें अपनी जान जोखिम में लगती थी लेकिन अब कोई भी बिना किसी डर के वहां जा सकता है। इसके अलावा पीएम ने यह भी बताया कि सैकड़ों की संख्या में पर्यटन वहां पहुंचे हैं यह रिकॉर्ड काफी बरसों बाद टूटा है।
पीएम ने राहुल पर साधा निशाना
वहीं पीएम ने आगे राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा और उनके वहां लाल चौक में झंडा फहराने की बात को निशाना बनाते हुए उन पर तंज कसा और कहा कि कुछ लोग अभी-अभी जम्मू-कश्मीर घूम कर आए हैं। उन्होंने देखा होगा कि कितने आराम से वह वहां जा सकते हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं भी जम्मू कश्मीर यात्रा लेकर गया था। मैंने भी लाल चौक पर झंडा फहराया था, लेकिन तब के और अब के माहौल में काफी अंतर है।
मैंने भी झंडा फहराया था
पीएम ने आगे कहा कि ”उस वक्त आतंकवादियों ने वहां पर पोस्ट लगा कर रखे थे कि किसने अपनी मां का दूध पीया है जो लाल चौक पर झंडा फहराता है। यह 24 जनवरी का दिन था जब मैंने दुश्मनों को खुली चेतावनी दी थी कि मैं 26 जनवरी को 11 बजे बिना किसी सुरक्षा के बिना किसी बूलेट प्रूफ जैकेट के लाल चौक पर झंडा फहराउंगा, उस वक्त देखते है किसने मां का दूध पिया है.. और मैंने ऐसा किया भी।